एशिया कप फाइनल नहीं खेलेंगे सूर्यकुमार यादव? PCB ने चली बड़ी चाल! जानें पूरा माजरा

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत की एंट्री के साथ ही, टीम के सामने एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है। पीसीबी ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के खिलाफ आईसीसी में शिकायत दर्ज कराई है।

iconPublished: 25 Sep 2025, 08:04 PM

PCB Complaint Against Suryakumar Yadav: 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया एशिया कप 2025 का छठा ग्रुप स्टेज मैच अभी भी सभी के जेहन में ताजा है। अब, इस ग्रुप ए मैच के बाद, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की मैच के बाद की टिप्पणियों को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में शिकायत दर्ज कराई है।

गौरतलब है कि भारत ने ग्रुप स्टेज का छठा मैच 25 गेंद रहते 7 विकेट से जीत लिया। कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। टीम इंडिया अब एशिया कप 2025 के फाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुकी है।

क्या है पूरा माजरा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीसीबी का आरोप है कि सुर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मैच के बाद राजनीतिक बयान दिए। उन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के साथ एकजुटता जताई और भारत की जीत को ऑपरेशन सिंदूर में शामिल भारतीय सैनिकों को समर्पित किया।

मैच के बाद पोस्ट-मैच सेरेमनी में सुर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा, “परफेक्ट अवसर है, हम पहलगाम हमले के पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़े हैं। हम अपनी एकजुटता जताते हैं। जीत को हमारी बहादुर सशस्त्र सेनाओं को समर्पित करना चाहते हैं।” प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने आगे कहा, “हमारी सरकार और BCCI आज हमारे साथ थे। हम यहां सिर्फ खेल खेलने आए हैं।”

ICC के नियम

आईसीसी के नियमों के अनुसार, खिलाड़ियों को मैच के दौरान या उसके बाद बिना पहले अनुमति लिए किसी भी तरह का राजनीतिक, धार्मिक या जातीय संदेश देना मना है। आईसीसी का मानना है कि क्रिकेट को किसी भी विवादित राजनीतिक या सामाजिक मुद्दे के लिए मंच नहीं बनाया जाना चाहिए।

PCB complaint against Suryakumar Yadav to ICC ahead Asia Cup 2025 Final

हालांकि, नियम यह भी बताते हैं कि केवल यादगार या चैरिटेबल उद्देश्य वाले संदेशों को छूट दी जा सकती है। आईसीसी के अधिकारियों को ये तय करना होगा कि सूर्यकुमार यादव का बयान सिर्फ मानवीय आधार पर था या यह किसी राजनीतिक विचारधारा का सपोर्ट करता है।

फाइनल नहीं खेलेंगे Suryakumar Yadav?

आईसीसी के नियमों के हिसाब से, किसी भी शिकायत को मैच खत्म होने के सात दिन के अंदर सीनियर क्रिकेट ऑपरेशन्स मैनेजर को भेजना जरूरी होता है। अभी ये साफ नहीं है कि पीसीबी ने अपनी शिकायत कब भेजी। इसलिए ये तय करना अभी मुश्किल है कि सुर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) दोषी पाए जाएंगे या नहीं, क्योंकि यह समय और प्रक्रिया पर निर्भर करेगा।

Read More Here:

दिनेश कार्तिक ने संन्यास से लिया यू-टर्न! संभालेंगे टीम इंडिया की कप्तानी, रविचंद्रन अश्विन का भी मिलेगा साथ

हारिस रऊफ पर लगेगा फाइन? ‘प्लेन क्रैश जेस्चर’ से भारतीय फैंस को भड़काया, जानें क्या कहती है ICC रूलबुक

भारत-पाकिस्तान संग श्रीलंका-बांग्लादेश भी तैयार, जानें सुपर-4 का पूरा शेड्यूल और फॉर्मेट

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News