Mohsin Naqvi: एशिया कप राइजिंग स्टार्स में भारत A पर मिली आठ विकेट की जीत के बाद PCB अध्यक्ष मोसिन नक़वी का पोस्ट वायरल हो गया।
'Pakistan का फ्यूचर...' लंबे इंतजार के बाद मिली जीत के बाद PCB अध्यक्ष ने शेयर किया पोस्ट, पाकिस्तान शाहीन्स को दी बधाई
Table of Contents
Mohsin Naqvi post on Pakistan Shaheens win: दोहा में खेला गया एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट का रविवार भारत A के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। एक समय 10वें ओवर में 91/3 पर मजबूत स्थिति में दिख रही भारतीय टीम अचानक ढह गई और पूरी टीम सिर्फ 136 रन पर सिमट गई। सामने थीं पाकिस्तान शाहीन्स जिन्होंने इस मौके को हाथों से जाने नहीं दिया और 137 रनों का लक्ष्य महज 13.2 ओवर में हासिल कर आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की।
इस अप्रत्याशित जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट किया, जिसकी चर्चा रात भर होती रही। नक़वी ने इस जीत को “डॉमिनेंट, फीयरलेस और पाकिस्तान के भविष्य की चमक” बताते हुए टीम को खुलकर बधाई दी। हालांकि, कई फैंस के लिए यह उत्साह भरा पोस्ट थोड़ा चौंकाने वाला भी रहा।
PCB अध्यक्ष Mohsin Naqvi का पोस्ट क्यों बना चर्चा का विषय?
जीत के बाद नकवी (Mohsin Naqvi) ने X (ट्विटर) पर लिखा “कितना गर्व का पल है… हमारे युवा खिलाड़ी—पाकिस्तान का भविष्य चमक रहा है!" यह पोस्ट इसलिए और चर्चाओं में रहा क्योंकि पाकिस्तान शाहीन्स के लिए यह जीत टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में मिली एक इकलौती बड़ी उपलब्धि थी। लंबे समय से भारत के खिलाफ लगातार हार झेल रही पाकिस्तान टीम के लिए यह नतीजा एक तरह की राहत जैसा था, जिसे PCB अध्यक्ष (Mohsin Naqvi) ने तुरंत भुनाया।

लंबे इंतजार के बाद भारत के खिलाफ तोड़ी हार की लकीर
भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया मुकाबलों पर नजर डालें तो पाकिस्तान को 2025 एशिया कप में टीम इंडिया ने तीन बार हराया था। ऐसे में यह जीत मनोवैज्ञानिक तौर पर बेहद अहम मानी जा रही है। इतने समय बाद पाकिस्तान किसी भी स्तर पर भारत को हराने में सफल हुआ और यह भावनात्मक पहलू फैंस और PCB दोनों के लिए बड़ी खबर बन गया।

टॉस पर भी जारी रहा ‘नो-हैंडशेक’ ट्रेंड
इस मैच में एक और दिलचस्प बात देखने को मिली वरिष्ठ टीमों की तरह ही यहां भी दोनों कप्तानों ने टॉस के समय हाथ मिलाने से परहेज किया। यह वही ट्रेंड है जो 2025 एशिया कप के दौरान भी सुर्खियों में रहा था। वही एशिया कप फाइनल के बाद मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ट्रॉफी लेकर अपने साथ चले गए और वे भी एक विवाद का कारण बना हुआ है।
माज सादाक़त बल्ले और गेंद दोनों से भारत पर भारी
मैच का सबसे बड़ा आकर्षण रहे पाकिस्तान के उभरते बल्लेबाज़ माज़ सादाक़त, जिन्होंने 47 गेंदों पर नाबाद 79 रन बनाए। 7 चौके और 4 छक्कों से सजी उनकी पारी ने भारत के हाथ से मैच छीन लिया। इतना ही नहीं, गेंदबाज़ी में भी उन्होंने 2/12 लेकर भारत की कमर तोड़ दी।
Andre Russell: अभिषेक नायर की वजह से KKR ने आंद्रे रसेल को किया रिलीज! अंदर की बात आई सामने