‘नो हैंडशेक’ विवाद के बीच PCB चीफ ने उठाया बड़ा कदम! अपने ही अफसर पर कार्रवाई कर ड्यूटी से हटाया

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के बाद शुरू हुआ ‘नो हैंडशेक’ विवाद (No Handshake Controversy) अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अंदरूनी कलह का कारण बन गया है।

iconPublished: 16 Sep 2025, 11:06 AM

PCB Suspended Usman Wahla for No Handshake Controversy: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ मुकाबला भले ही क्रिकेट के लिहाज से खत्म हो चुका हो, लेकिन उससे जुड़ा ‘नो हैंडशेक’ विवाद लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस विवाद ने न सिर्फ दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच दूरियां बढ़ा दी हैं, बल्कि अब यह क्रिकेट प्रशासन तक भी पहुंच गया है। ताजा घटनाक्रम में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने अपने ही एक अधिकारी पर कड़ा एक्शन लिया है।

आपको बता दें कि एशिया कप 2025 का छठा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। यह मैच 14 सितंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। भारत इसे 25 गेंद रहते 7 विकेट से जीतने में सफल रहा। टीम इंडिया एशिया कप 2025 के सुपर-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।

क्या है पूरा विवाद?

एशिया कप के छठे मैच के टॉस के दौरान नो हैंडशेक विवाद (No Handshake Controversy) शुरू हुआ। टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया। मैच खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाए बिना सीधे ड्रेसिंग रूम लौट गए। जब ​​पाकिस्तानी खिलाड़ी हाथ मिलाने के लिए भारतीय ड्रेसिंग रूम पहुंचे, तो उन्होंने दरवाजे बंद पाए, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया। इस घटना ने न केवल खेल जगत में, बल्कि कूटनीतिक हलकों में भी चर्चा छेड़ दी।

PCB चीफ ने लिया कड़ा फैसला

क्रिकेटपाकिस्तान डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इस नो हैंडशेक विवाद (No Handshake Controversy) को सही ढंग से नहीं संभाल पाने के कारण डायरेक्टर इंटरनेशनल उस्मान वहाले को निलंबित कर दिया है। नकवी ने कहा कि इतने बड़े टूर्नामेंट और अहम मुकाबले के दौरान अधिकारी स्थिति को काबू में नहीं रख पाए, जो बोर्ड की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला है।

PCB chairman Mohsin Naqvi suspended Director International Usman Wahla over the recent handshake controversy

जारी रहेगा No Handshake पॉलिसी

इस बीच, भारतीय टीम ने साफ संकेत दिए हैं कि वह एशिया कप में अपनी ‘नो हैंडशेक पॉलिसी’ (No Handshake) जारी रखेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर-4 में भिड़ती हैं, तो 21 सितंबर को एक बार फिर यही विवाद सामने आ सकता है। यहां तक कि यदि दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं, तो 28 सितंबर को भी इसी तरह का तनाव देखने को मिल सकता है।

Read More Here:

'नो हैंडशेक विवाद' के बाद एशिया कप 2025 में फिर से होगा IND vs PAK मैच! जानें क्या है पूरा मामला?

FACT CHECK: हार्दिक पांड्या के बाद शुभमन गिल ने भी बदला हेयर स्टाइल? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News