Mohsin Naqvi: एशिया कप 2025 का फाइनल खत्म हुए काफी समय बीत चुका है, लेकिन ट्रॉफी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं।
बेशर्मी नहीं छोड़ रहे PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी! एशिया कप ट्रॉफी के लिए भारत के आगे रखी ये शर्त
Mohsin Naqvi on Asia Cup Trophy: एशिया कप 2025 खत्म होने के महीनों बाद भी, विनर ट्रॉफी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। टीम इंडिया से मैदान पर हारने के बाद, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने अब एक नई अड़चन डाल दी है।
मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने भारतीय टीम को एशिया कप ट्रॉफी देने के लिए एक नई शर्त रखी है, जिसकी काफी आलोचना हो रही है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, भारत ने 28 सितंबर को दुबई में खेले गए एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब जीता था। मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। खबरों के मुताबिक, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया। इस कहासुनी के बाद से एशिया कप ट्रॉफी दुबई में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के ऑफिस में रखी हुई है।

Mohsin Naqvi की शर्त
मौजूदा एसीसी प्रेसिडेंट मोहसिन नकवी ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट को दिए एक इंटरव्यू में अपना रुख दोहराया। उन्होंने कहा, "ट्रॉफी सौंपने को लेकर स्थिति साफ है। अगर भारत को अपनी ट्रॉफी चाहिए, तो उन्हें अपने कप्तान को दुबई भेजना होगा।"
नकवी नो हैंडशेक पर भी दिया बयान
ट्रॉफी विवाद के अलावा हाथ मिलाने को लेकर भी मोहसिन नकवी ने सख्त बयान दिया है। एशिया कप के दौरान टॉस के समय भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा के बीच हाथ नहीं मिलने को लेकर पहले ही विवाद हो चुका है। इस पर नकवी ने कहा कि अगर भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाना चाहते, तो पाकिस्तान भी उसी तरह का रवैया अपनाएगा।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन