भारत से मिली हार पचा नहीं पाया पाकिस्तान, छीन जाएगी सलमान आगा की कप्तानी! टी20 वर्ल्ड कप में दिखेगा नया कैप्टन

Salman Ali Agha: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की हार के बाद पाकिस्तान के टी20 कप्तान सलमान अली आगा के दिन अच्छे नहीं चल रहे। रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी सलमान से टी20 कप्तानी छीनने वाला है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 17 Oct 2025, 10:12 AM
iconUpdated: 17 Oct 2025, 10:25 AM

Salman Ali Agha Captaincy: एशिया कप में सूर्या एंड कंपनी ने जिस तरह से पाकिस्तान टीम की कुटाई की थी शायद ही उसे आज तक कोई पाकिस्तानी भूल पाया होगा। उस कुटाई का नतीजा ये रहा कि अब पाकिस्तान टी20 कप्तान सलमान अली आगा की कप्तानी पर संकट मंडरा रहा है।

एशिया कप में ओवरऑल पाकिस्तान का प्रदर्शन अच्छा था, लेकिन टीम लगातार तीन मैचों में फाइनल समेत भारत से हारी थी। ऐसे में टी20 टीम की कप्तानी सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) से छीनने की रिपोर्ट है और शादाब खान को नया टी20 कप्तान टी20 विश्व कप 2026 के लिए घोषित किया जा सकता है।

Salman Ali Agha से छीनेगी कप्तानी

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ऑलराउंडर शादाब खान पाकिस्तान की टी20 टीम के अगले कप्तान हो सकते हैं। पीसीबी ये फैसला काफी अहम समय ले रहा है क्योंकि अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में ज्यादा समय नहीं बचा है। छह महीने में वर्ल्ड कप है और ऐसे में कप्तान को बदलना पीसीबी के लिए जोखिम भरा साबित हो सकता है।

BCCI plans to file complaint against Salman Ali Agha for mentioning Operation Sindoor after Asia Cup 2025 Final IND vs PAK
Salman Ali Agha

शादाब खान को मिलेगी टी20 कप्तानी

शादाब इस समय कंधे की चोट से गुजर रहे हैं। जैसे ही वह ठीक होंगे उनको कप्तानी दे दी जाएगी। शादाब पहले भी टीम की कप्तानी कर चुके हैं। जब बाबर आजम टीम के कप्तान थे तो शादाब को उप-कप्तानी सौंपी गई थी। बाबर की गैरमौजूदगी में वह टीम की कप्तानी करते थे।

Shadab Khan
Shadab Khan

शादाब खान का भी चल रहा रिहैब

अभी तो पाकिस्तानी टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली रही है। इसके बाद इसी टीम से टी20 सीरीज भी खेली जाएगी। इसमें ही या फिर इसके बाद शादाब को नया कप्तान बना दिया जाएगा। हालांकि, इसके लिए ये देखना जरूरी होगा कि शादाब खान कब तक खेलने के लिए फिट घोषित किए जाते हैं। बताया जा रहा है कि शादाब खान का रिहैब अच्छा चल रहा है।

Read More: IND vs AUS ODI: रोहित-कोहली के कमबैक पर भारत के लिड़ा सिरदर्द बन सकता है ये कंगारू खिलाड़ी, कैमरून ग्रीन को किया रिप्लेस

पर्थ में जैसे ही छोटे बच्चे को मिला विराट कोहली का ऑटोग्राफ, मैदान में खुशी से कूदने लगा फैन, VIDEO देख आपका भी दिन बन जाएगा

‘ट्रॉफी ले जा सकती है लेकिन...’ एशिया कप ट्रॉफी के विवाद को लेकर वरुण चक्रवर्ती तोड़ी चुप्पी