Salman Ali Agha: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की हार के बाद पाकिस्तान के टी20 कप्तान सलमान अली आगा के दिन अच्छे नहीं चल रहे। रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी सलमान से टी20 कप्तानी छीनने वाला है।
भारत से मिली हार पचा नहीं पाया पाकिस्तान, छीन जाएगी सलमान आगा की कप्तानी! टी20 वर्ल्ड कप में दिखेगा नया कैप्टन

Table of Contents
Salman Ali Agha Captaincy: एशिया कप में सूर्या एंड कंपनी ने जिस तरह से पाकिस्तान टीम की कुटाई की थी शायद ही उसे आज तक कोई पाकिस्तानी भूल पाया होगा। उस कुटाई का नतीजा ये रहा कि अब पाकिस्तान टी20 कप्तान सलमान अली आगा की कप्तानी पर संकट मंडरा रहा है।
एशिया कप में ओवरऑल पाकिस्तान का प्रदर्शन अच्छा था, लेकिन टीम लगातार तीन मैचों में फाइनल समेत भारत से हारी थी। ऐसे में टी20 टीम की कप्तानी सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) से छीनने की रिपोर्ट है और शादाब खान को नया टी20 कप्तान टी20 विश्व कप 2026 के लिए घोषित किया जा सकता है।
Salman Ali Agha से छीनेगी कप्तानी
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ऑलराउंडर शादाब खान पाकिस्तान की टी20 टीम के अगले कप्तान हो सकते हैं। पीसीबी ये फैसला काफी अहम समय ले रहा है क्योंकि अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में ज्यादा समय नहीं बचा है। छह महीने में वर्ल्ड कप है और ऐसे में कप्तान को बदलना पीसीबी के लिए जोखिम भरा साबित हो सकता है।

शादाब खान को मिलेगी टी20 कप्तानी
शादाब इस समय कंधे की चोट से गुजर रहे हैं। जैसे ही वह ठीक होंगे उनको कप्तानी दे दी जाएगी। शादाब पहले भी टीम की कप्तानी कर चुके हैं। जब बाबर आजम टीम के कप्तान थे तो शादाब को उप-कप्तानी सौंपी गई थी। बाबर की गैरमौजूदगी में वह टीम की कप्तानी करते थे।

शादाब खान का भी चल रहा रिहैब
अभी तो पाकिस्तानी टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली रही है। इसके बाद इसी टीम से टी20 सीरीज भी खेली जाएगी। इसमें ही या फिर इसके बाद शादाब को नया कप्तान बना दिया जाएगा। हालांकि, इसके लिए ये देखना जरूरी होगा कि शादाब खान कब तक खेलने के लिए फिट घोषित किए जाते हैं। बताया जा रहा है कि शादाब खान का रिहैब अच्छा चल रहा है।
‘ट्रॉफी ले जा सकती है लेकिन...’ एशिया कप ट्रॉफी के विवाद को लेकर वरुण चक्रवर्ती तोड़ी चुप्पी