वसीम अकरम को IPL की बुराई करने का मिला इनाम? PCB ने बनाया PSL का ब्रांड एंबेसडर

Wasim Akram: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 11वें सीजन का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।

iconPublished: 28 Dec 2025, 11:16 PM
iconUpdated: 28 Dec 2025, 11:34 PM

Wasim Akram Appoints PSL 11 Brandamesdor: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम के बीच की 'जुगलबंदी' इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। हाल ही में दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग, आईपीएल का मजाक उड़ाने वाले वसीम अकरम को पीसीबी ने एक बड़ा इनाम दिया है।

बोर्ड ने वसीम अकरम (Wasim Akram) को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के अपकमिंग 11वें सीजन के लिए अपना आधिकारिक ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। अकरम के आईपीएल विरोधी बयान और इस नई जिम्मेदारी के बीच के समय को देखकर क्रिकेट जगत में कई तरह की 'कॉन्स्पिरसी थ्योरी' भी तैरने लगी हैं।

वसीम अकरम ने की थी IPL की बुराई

विवाद की शुरुआत लंदन में आयोजित एक पीएसएल इवेंट से हुई, जहां वसीम अकरम (Wasim Akram) ने आईपीएल की लंबी अवधि पर तंज कसा था। उन्होंने मजाकिया और चुटीले अंदाज में कहा था, "पीएसएल की खूबसूरती यह है कि यह 34-35 दिनों में सिमट जाता है। यह दूसरी लीगों (IPL) की तरह तीन महीने तक नहीं खिंचता। वहां तो लीग देखते-देखते बच्चे बड़े हो जाते हैं, पर टूर्नामेंट खत्म होने का नाम ही नहीं लेता।"

PCB ने Wasim Akram को दिया इनाम

इसके कुछ ही समय बाद PCB द्वारा वसीम अकरम को पीएसएल का ब्रांड एंबेसडर बनाया है. इसके बाद से सवाल उठने लगे कि क्या ये बयान उनकी नियुक्ति से जुड़ा हुआ था। सोशल मीडिया पर कुछ फैंस इसे महज संयोग बता रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे PSL की ब्रांडिंग रणनीति का हिस्सा मान रहे हैं।

IPL से था अकरम का नाता

हैरानी की बात यह है कि वसीम अकरम खुद लंबे समय तक आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं। 2009 से 2016 तक वो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के गेंदबाजी कोच थे। उनके मार्गदर्शन में केकेआर ने 2012 और 2014 में आईपीएल ट्रॉफी भी जीती थी। सालों तक आईपीएल के पैसों और चकाचौंध का हिस्सा रहने के बाद अब अकरम के बदले हुए सुर फैंस को हैरान कर रहे हैं।

Read More Here:

Vishal Jayswal Exclusive: इत्तेफाक या प्लान? विशाल जयसवाल ने विराट कोहली को कैसा किया आउट? SPORTS YAARI पर खोला राज

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?