Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट में इन दिनों बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। एशिया कप टीम से बाहर किए जाने के कुछ ही दिनों बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक और बड़ा फैसला लिया है।
इतने बुरे दिन आ गए... PCB ने जारी की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, A कैटेगरी का नामो-निशान नहीं; बाबर-रिजवान को फिर दिखाई औकात

PCB Announced Central Contracts 2025-26: पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव का तूफान चल रहा है। इसकी एक झलक एशिया कप 2025 टीम के ऐलान के वक्त देखने को मिली। जहां टीम के स्टार क्रिकेटर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया।
अब एशिया कप 2025 से बाहर किए जाने के कुछ ही दिनों बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने दो सबसे अनुभवी बल्लेबाजों बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को एक और बड़ा झटका दिया है। दोनों खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की कैटेगरी ए से हटाकर कैटेगरी बी में डाल दिया गया है। इस कॉन्ट्रैक्ट ने पाकिस्तान क्रिकेट में हलचल मचा दी है।
बाबर और रिजवान की गिरती साख
एक समय बाबर आजम और मुहम्मद रिजवान को पाकिस्तान क्रिकेट की टी20 टीम की जान माना जाता था। पिछले साल बाबर को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कप्तानी भी सौंपी गई थी। लेकिन 2025 में तस्वीर पूरी तरह बदल गई। दोनों को बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर रखा गया और अब उन्हें एशिया कप टीम में भी जगह नहीं मिली। कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में गिरा हुआ दर्जा उनके घटते कद की गवाही दे रहा है।
🚨 BABAR AZAM & MOHAMMAD RIZWAN HAVE BEEN DEMOTED TO CATEGORY "B" IN CENTRAL CONTRACTS 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 19, 2025
- No Pakistan's players selected in the Category "A"..!!!! pic.twitter.com/8vxQ3QG0wV
PCB ने नए खिलाड़ियों को दिया मौका
इस बार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) नए चेहरों और भविष्य की तैयारियों पर ज्यादा फोकस दे रहा है। पिछले साल के 27 खिलाड़ियों की जगह इस बार खिलाड़ियों की लिस्ट बढ़ाकर 30 कर दी गई है। अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, साहिबजादा फरहान, सलमान मिर्जा और सुफयान मोकीम जैसे 12 नए नाम पहली बार शामिल किए गए हैं।

पाकिस्तान सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2025-26 में कौन-कौन खिलाड़ी शामिल?
मंगलवार को पीसीबी ने 2025/26 के लिए खिलाड़ियों की नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की, जो 30 जून 2026 तक मान्य होगी। इस बार सबसे चौंकाने वाला फैसला यह रहा कि किसी भी खिलाड़ी को कैटेगरी ए में शामिल नहीं किया गया।
- कैटेगरी बी (10 खिलाड़ी): बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, फखर जमान, शादाब खान, साइम अय्यूब, सलमान अली आगा, हसन अली और अबरार अहमद।
- कैटेगरी सी (10 खिलाड़ी): नसीम शाह, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद हारीस, मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, हसन नवाज, सऊद शकील, नोमान अली, फहीम अशरफ और साजिद खान।
- कैटेगरी डी (10 खिलाड़ी): शान मसूद, खुशदिल शाह, हुसैन तलत, अहमद दानियाल, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, खुर्रम शाहजाद, सलमान मिर्जा और सुफयान मोकीम।
Read More Here: