MI vs PBKS BEST DREAM 11 TEAM: ये खिलाड़ी आपको कर देंगे मालामाल! बनाए अपनी बेस्ट ड्रीम 11 टीम

PBKS vs MI Dream 11 Team: आईपीएल 2025 के PBKS vs MI मुकाबले के लिए बेस्ट Dream 11 फैंटसी टीम जानिए। इस आर्टिकल में देखें कप्तान, उपकप्तान, टॉप पिक्स, संभावित प्लेइंग 11 और जीतने का परफेक्ट कॉम्बिनेशन।

iconPublished: 25 May 2025, 02:40 PM
iconUpdated: 30 May 2025, 01:57 PM

भारतीय प्रीमियर लीग 2025 अब अपने अंतिम दौर में प्रवेश कर चुका है और इस सीजन का रोमांच अपने चरम पर है। इस सीजन के 69वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।

इस मुकाबले की खास बात यह है कि दोनों ही टीमें पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी हैं, लेकिन टॉप 2 में स्थान बनाने की होड़ अभी भी बरकरार है। ऐसे में दोनों टीमें जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। वहीं, फैंटेसी खेल प्रेमियों के पास यह सुनहरा मौका है Dream11 में शानदार टीम बनाकर इनाम जीतने का। इस आर्टिकल में हम आपको PBKS vs MI Dream 11 Team की जानकारी देने जा रहे हैं।

Pbks Vs Mi 11

अंक तालिका का हाल:

इस मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स ने 13 में से 8 मुकाबले जीतकर अंक तालिका में दूसरे पायदान पर जगह बनाई हुई है। वहीं, मुंबई इंडियंस ने भी 13 मुकाबलों में 8 जीत हासिल की हैं और वे चौथे स्थान पर मौजूद हैं।

PBKS vs MI Dream 11 Team के सुझाव:

कप्तान: श्रेयस अय्यर
उपकप्तान: सूर्यकुमार यादव

बल्लेबाज़: रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, जौश इंग्लिश, प्रभसिमरन सिंह
ऑल राउंडर: हार्दिक पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यान्सेंन
गेंदबाज़: अर्शदीप सिंह, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

PBKS की संभावित प्लेइंग 11 (PBKS vs MI Dream 11 Team):

प्रभसिमरन सिंह (बल्लेबाज़), प्रियांश आर्य (बल्लेबाज़), जौश इंग्लिश (बल्लेबाज़), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढ़ेरा (बल्लेबाज़), शशांक सिंह (बल्लेबाज़), मार्कस स्टोइनिस (ऑल राउंडर), मार्को यान्सेंन (ऑल राउंडर), अज्मातुल्लाह ओमार्जाई (ऑल राउंडर), हरप्रीत बरार (गेंदबाज़), अर्शदीप सिंह (गेंदबाज़)

MI की संभावित प्लेइंग 11 (PBKS vs MI Dream 11 Team):

रयान रिकेल्टन (बल्लेबाज़), रोहित शर्मा (बल्लेबाज़), विल जैक्स (बल्लेबाज़), सूर्यकुमार यादव (बल्लेबाज़), तिलक वर्मा (बल्लेबाज़), हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर (बल्लेबाज़), मिचेल सैंटनर (ऑल राउंडर), दीपक चहर (गेंदबाज़), ट्रेंट बोल्ट (गेंदबाज़), जसप्रीत बुमराह (गेंदबाज़)

Also Read- IPL 2025: पंजाब किंग्स की टॉप 2 की उम्मीदों को लगा करारा झटका, दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से रौंदा

Follow Us Google News