Shreyas Iyer: कई हफ्तों से इस दिन का हर किसी को इंतजार है और इस बार ऑक्शन को और भी खास बनाने जा रहे हैं श्रेयस अय्यर। पंजाब किंग्स के कप्तान अय्यर इस बार ऑक्शन टेबल पर बैठे नजर आ सकते हैं लेकिन साथ में कोच रिकी पोंटिंग नहीं होंगे।
पहली बार IPL Auction में दिखेंगे श्रेयस अय्यर, साथ नहीं होंगे कोच रिकी पोंटिंग; क्या है वजह?
Table of Contents
IPL 2026 Auction, Shreyas Iyer: अबू धाबी के एतिहाद एरीना में 16 दिसंबर को होने वाले आईपीएल ऑक्शन में खिलाड़ियों के साथ उनके खरीददारों का मेला लगेगा।पिछले सीजन के मेगा ऑक्शन के बाद इस बार मिनी ऑक्शन होने जा रहा है।
कई हफ्तों से इस दिन का हर किसी को इंतजार है और इस बार ऑक्शन को और भी खास बनाने जा रहे हैं श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)। पंजाब किंग्स के कप्तान अय्यर इस बार ऑक्शन टेबल पर बैठे नजर आ सकते हैं लेकिन साथ में कोच रिकी पोंटिंग नहीं होंगे। क्या है इसके पीछे की वजह आइए जानते हैं-
Shreyas Iyer ऑक्शन में आएंगे नजर
क्रिकबज की एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि चोट के कारण फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे अय्यर (Shreyas Iyer) इस बार ऑक्शन के लिए अबू धाबी में नजर आ सकते हैं। अय्यर इससे पहले किसी भी टीम के कप्तान के रूप में कभी भी ऑक्शन में शामिल नहीं हुए हैं। मगर इस बार ऐसा हो सकता है क्योंकि एक तो वो फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं और दूसरा पंजाब किंग्स को अपने कोच के बिना ही ऑक्शन में उतरना पड़ रहा है।
🚨 PBKS AUCTION UPDATE 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 10, 2025
- Captain Shreyas Iyer is likely to be with Punjab Kings management in the IPL Mini Auction in Abu Dhabi. [Cricbuzz] pic.twitter.com/KRceccMIBx
रिकी पोंटिंग क्यों नहीं होंगे ऑक्शन में शामिल?
जी हां, अय्यर (Shreyas Iyer) के ऑक्शन में शामिल होने की एक बड़ी वजह पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग हैं, जो ऑक्शन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। असल में पोंटिंग इस वक्त ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रही एशेज सीरीज के कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। वो सीरीज के ब्रॉडकास्टर 7 क्रिकेट से जुड़े हुए हैं और ऐसे में वो इस ऑक्शन में हिस्सा नहीं लेंगे। हालांकि, इसका दूसरा पहलू ये भी है कि पंजाब को ऑक्शन में सिर्फ 4 खिलाड़ी ही खरीदने हैं और ऐसे में पोंटिंग को इस नीलामी से छुट्टी दी गई है।
Punjab Kings head coach Ricky Ponting to give #IPL2026 Player Auction a miss due to #Ashes commentary duties.
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 10, 2025
However, Daniel Vettori has sought permission from Cricket Australia to travel to Abu Dhabi for the December 16 event.#IPLAuction https://t.co/Y7jawlSQ0n pic.twitter.com/1CJ9X6gBAv
ऋषभ पंत भी थे ऑक्शन का हिस्सा
वैसे ये पहला मौका नहीं होगा जब कोई कप्तान ऑक्शन टेबल का हिस्सा बनेगा। इससे पहले भी कुछ मौकों पर देखने को मिला है, जब कोई कप्तान या टीम का अहम खिलाड़ी ऑक्शन का हिस्सा रहा है। सबसे ताजा नजारा 2024 सीजन की नीलामी के दौरान दिखा था, जब एक्सीडेंट के कारण पूरे सीजन बाहर रहे ऋषभ पंत अपनी पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ ऑक्शन टेबल पर नजर आए थे।