Mohammed Siraj: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के बारे में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बड़ा ही दिलचस्प खुलासा करते हुए बताया कि नल्ली गोश्त बिरयानी और पाया उनकी ताकत का असली राज है।
'पाया और नल्ली गोश्त बिरयानी...', तो ये है मोहम्मज सिराज की असली ताकत, पूर्व भारतीय कप्तान ने खोला राज

Mohammed Siraj, Paya And Nalli Gosht For Power: मोहम्मद सिराज ने हाल ही में समाप्त हुई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में पांचों टेस्ट खेले थे, जिसके लिए उनकी जमकर तारीफ हुई थी। सिराज ना सिर्फ पांचों टेस्ट का हिस्सा रहे थे, बल्कि उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। भारतीय गेंदबाज ने सीरीज में सबसे ज्यादा 23 विकेट लिए थे। अब पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सिराज की ताकत का असली राज बताया है।
अजहरुद्दीन ने नल्ली गोश्त बिरयानी और पाये को सिराज की असली ताकत बताया। उन्होंने कहा कि ये सब खाकर सिराज ने खुद को मजबूत किया है, खासकर अपने पैरों को स्ट्रॉन्ग बनाया है।

क्या बोले मोहम्मद अजहरुद्दीन?
मिड-डे से बात करते हुए मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा, "सिराज शानदार थे। नल्ली गोश्त बिरयानी और पाये का शुक्रिया (उनका पसंदीदा खाना)। उन्होंने मजबूत बॉडी विकसित की है, खासकर पैर। उन्होंने बहुत उत्साह और ऊर्जा दिखाई। पूरी सीरीज के दौरान उनमें भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की भूख थी।"

Mohammed Siraj के अलावा कोई तेज गेंदबाज नहीं खेल सका 5 टेस्ट
बताते चलें कि सिराज के अलावा कोई भी भारतीय तेज गेंदबाज एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचों टेस्ट का हिस्सा नहीं रहा। भारत तो छोड़िए इंग्लैंड के भी किसी तेज गेंदबाज ने लगातार पांचों टेस्ट नहीं खेले।

आखिरी मैच में सिराज ने किया था कमाल
एंडरसन-तेंदुलकर का आखिरी मुकाबला लंदन के ओवल मैदान पर खेला गया था। सीरीज ड्रॉ करवाने के लिए टीम इंडिया को यह मैच जीतना बहुत जरूरी था। भारत ने इस मुकाबले की प्लेइंग इलेवन से जसप्रीत बुमराह को भी बाहर रखा था। इस मौके पर सिराज ने पेस बॉलिंग की बागडोर संभालते हुए मुकाबले में कुल 9 विकेट चटकाए थे। सिराज के साथ आकाशदीप ने भी कमाल की गेंदबाजी की थी।
वहीं सिराज के अब तक के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो मियां मैजिक ने फॉर्मेट में 41 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 76 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 31.05 की औसत से 123 विकेट चटकाए हैं।
Read more: CSK का खिलाड़ी बना मुंबई का कप्तान, उम्र 18 साल और संभालेगा बड़ी टीम की कमान
भारत की मेजबानी वाले वनडे वर्ल्ड कप 2025 का बदलेगा शेड्यूल! स्टेडियम को लेकर फंसा पेंच