Pathum Nissanka: आईपीएल 2026 ऑक्शन ने युवा श्रीलंकाई ओपनिंग बल्लेबाज पथुम निसांका की जिंदगी को एक नई दिशा दी है। उनके स्ट्रगल और फैमिली बैकग्राउंड के बारे में जानना दिलचस्प होगा।
Pathum Nissanka: पिता ने काटी घास, मां ने मंदिर के बाहर बेचे फूल; IPL Auction में मालामाल हुए पाथुम निसंका
Pathum Nissanka Success Story: आईपीएल 2026 ऑक्शन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि टैलेंट पैसे की स्थिति पर निर्भर नहीं करता। 16 दिसंबर को अबू धाबी में हुए ऑक्शन में, श्रीलंकाई ओपनिंग बल्लेबाज पाथुम निसंका की जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई जब दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 4 करोड़ रुपये में खरीदा।
पाथुम निसंका (Pathum Nissanka) के लिए, ये सिर्फ एक कॉन्ट्रैक्ट नहीं है, बल्कि उनके परिवार के लिए दशकों के संघर्ष का नतीजा है। निसंका के साधारण शुरुआत से लेकर सफलता तक के सफर के बारे में जानने के लिए हमारे साथ जुड़ें।
तंगहाली से करोड़पति बनने तक का सफर
पाथुम निसंका की सफलता की दास्तां बेहद भावुक करने वाली है। वे एक ऐसे परिवार से आते हैं जहां दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना भी चुनौती था। उनके पिता सुनील, गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में ग्राउंड्समैन थे, जिनका काम मैदान की घास काटना और पिच तैयार करना था। वहीं, घर की आर्थिक स्थिति संभालने के लिए उनकी मां एक मंदिर के बाहर फूल बेचा करती थीं। जिस मैदान पर पिता मजदूरी करते थे, आज उसी मिट्टी से निकलकर उनका बेटा दुनिया की सबसे अमीर लीग का हिस्सा बना है।

ऑक्शन में निसंका के लिए हुआ बिडंग वार
पाथुम निसंका (Pathum Nissanka) का बेस प्राइस महज 75 लाख रुपये था, लेकिन जैसे ही उनका नाम आया, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खींचतान शुरू हो गई। दोनों टीमें एक आक्रामक विदेशी ओपनर चाहती थीं। बोली तेजी से बढ़ते हुए 4 करोड़ तक जा पहुंची, जहां अंततः दिल्ली ने बाजी मार ली।
शानदार फॉर्म में हैं Pathum Nissanka
पाथुम निसंका (Pathum Nissanka) अभी शानदार फॉर्म में हैं। 2024 में, उन्होंने वनडे क्रिकेट में 63 से ज्यादा की औसत से 694 रन बनाए, जिसमें एक सेंचुरी भी शामिल है। 2025 में, उन्होंने 18 टी20 मैचों में लगभग 150 के स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए। कुल मिलाकर, पथम निसांका ने 79 टी20 मैचों में 31.68 की औसत से 2345 रन बनाए हैं, जिसमें एक सेंचुरी और 18 हाफ-सेंचुरी शामिल हैं।
Read More Here:
वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन