Pat Cummins: पैट कमिंस एशेज से पहले एक बार फिर एक्शन में नजर आए हैं। चोट से उबर रहे कमिंस ने पर्थ में हाई-इंटेंसिटी गेंदबाजी की, जिससे उनकी वापसी की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
VIDEO: एशेज सीरीज से पहले एक्शन में नजर आए पैट कमिंस, पर्थ टेस्ट में होंगे ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा?
Pat Cummins bowling ahead of Ashes: एशेज सीरीज की उलटी गिनती शुरू होते ही ऑस्ट्रेलियाई खेमे से एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) चोट से उबरते हुए एक बार फिर तेजी से लय में दिखाई दे रहे हैं। लंबे समय से रीढ़ की निचली हड्डियों में स्ट्रेस इंजर्री के कारण मैदान से दूर रहे कमिंस ने पर्थ में हाई-इंटेंसिटी नेट सेशन पूरा किया, जिसने टीम मैनेजमेंट में नई उम्मीदें जगा दी हैं।
सीरीज का पहला टेस्ट 21 नवंबर से शुरू होना है और भले ही कमिंस को आधिकारिक तौर पर इस टेस्ट से बाहर माना जा रहा हो, लेकिन जिस तरह वे मैच इंटेंसिटी पर गेंदबाजी करते दिखे, उससे उनके जल्द वापसी के संकेत साफ मिलते हैं। कमिंस (Pat Cummins) खुद भी कह चुके हैं कि पर्थ टेस्ट में खेलने की संभावना “कम है”, लेकिन उनकी रिकवरी उम्मीद से तेज चल रही है।
नेट में दिखी Pat Cummins की पुरानी रफ्तार
कमिंस (Pat Cummins) ने नेट सेशन में मार्नस लैबुशेन को गेंदबाजी कर अपनी लय का अहसास कराया। उनकी गति, नियंत्रण और रिद्म देखकर यह साफ लगा कि यह गेंदबाज जल्द ही वापसी करने को तैयार है। ऑस्ट्रेलिया के लिए वह सिर्फ एक लीडर नहीं, बल्कि पांच टेस्ट मैचों की कठिन एशेज सीरीज में सबसे अहम हथियार हैं। उनकी मौजूदगी आक्रमण में तीखापन और अनुभव दोनों लाती है।
Pat Cummins bowled for almost an hour at full tilt. 🔥pic.twitter.com/bZfpSosLvl
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 17, 2025
ब्रेंडन डॉगेट करेंगे डेब्यू , एक ऐतिहासिक पल
कमिंस (Pat Cummins) के बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने ब्रेंडन डॉगेट को पर्थ टेस्ट के लिए तैयार कर लिया है। डॉगेट 2021 के बाद डेब्यू करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई पेसर होंगे। साथ ही वे जेसन गिल्सपी और स्कॉट बोलैंड के बाद टेस्ट खेलने वाले तीसरे मूलनिवासी खिलाड़ी बनेंगे।

अगर डॉगेट और बोलैंड दोनों एक साथ प्लेइंग XI में उतरते हैं, तो यह पहली बार होगा जब दो मूलनिवासी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम का हिस्सा बनेंगे। डॉगेट ने हाल ही में साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए दो शानदार पांच विकेट झटके हैं, जिससे उन्होंने चयनकर्ताओं का भरोसा जीता।
जोश हेजलवुड भी बाहर, बढ़ी चयनकर्ताओं की चिंता
ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका जोश हेजलवुड के रूप में लगा है, जो पर्थ टेस्ट से बाहर हो गए हैं। विक्टोरिया के खिलाफ शील्ड मैच में हेजलवुड को दाईं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव महसूस हुआ था। स्कैन में बड़ा स्ट्रेन न मिलने के बावजूद वे अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं और सीरीज ओपनर में भाग नहीं ले पाएंगे।
नेसर बने कवर, सीरीज की शुरुआत होगी चुनौतीपूर्ण
हेजलवुड और सीन एबॉट दोनों के बाहर होने पर माइकल नेसर को टीम में कवर के तौर पर जोड़ा गया है। नेसर सिर्फ दो टेस्ट खेले हैं लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका अनुभव गजब का रहा है। ऑस्ट्रेलिया पर्थ टेस्ट में कमिंस और हेजलवुड के बिना उतरेगा, जिससे जिम्मेदारी स्टार्क और बोलैंड पर बढ़ जाएगी। हालांकि टीम को उम्मीद है कि कमिंस की फिटनेस जल्द सुधरेगी और वे सीरीज के बाकी मुकाबलों में अपनी जगह मजबूत करेंगे।
Andre Russell: अभिषेक नायर की वजह से KKR ने आंद्रे रसेल को किया रिलीज! अंदर की बात आई सामने