Pat Cummins: रोहित-कोहली की वापसी से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने कुछ ऐसा कहा है जिसे सुनकर इंडियन फैंस के साथ-साथ कंगारू फैंस को भी करारा झटका लग सकता है।
'रोहित-कोहली को देखने का आखिरी मौका...' क्या सच में ये RO-KO के लिए आखिरी सीरीज? कंगारू कप्तान ने खोला राज

Table of Contents
India tour of Australia: शुभमन गिल की कप्तानी में खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से होगा। जिसके लिए टीम इंडिया ने आज यानी 15 अक्टूबर को उड़ान भर ली है। इस सीरीज से टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं।
रोहित-कोहली की वापसी से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कुछ ऐसा कहा है जिसे सुनकर इंडियन फैंस के साथ-साथ कंगारू फैंस को भी करारा झटका लग सकता है। आखिर ऐसा क्या बोल गए पैट कमिंस?
क्या बोले Pat Cummins?
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से रोहित-कोहली टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सभी फैंस की नजरें रोहित-कोहली के कमबैक पर होंगी। इस बीच कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने जियो हॉटस्टार से बातचीत के दौरान कहा, "विराट और रोहित पिछले 15 साल से लगभग हर भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। इसलिए ये ऑस्ट्रेलियन फैंस के लिए शायद उन्हें यहां खेलते देखने का आखिरी मौका हो।"
Pat cummins said : "Rohit Sharma and Virat Kohli have been part of almost every Indian side for the last 15 years, so this might be the last chance for the Australian public to see them playing out here," Cummins told JioHotstar. "They've obviously been champions of the game for… pic.twitter.com/3bmKeaXUir
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) October 15, 2025
इससे पहले टीम इंडिया ने 2020-21 में विराट कोहली की कप्तानी में वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। रोहित-कोहली की बढ़ती उम्र के कारण उन्हें टीम इंडिया से बाहर निकालने की योजना चल रही है। ऐसा माना जा रहा है ये ऑस्ट्रेलिया दौरान रो-को के वनडे करियर की आखिरी सीरीज होगी।
जब हम भारत के खिलाफ खेलते हैं...: Pat Cummins
हालांकि, अभी तक इस खबर पर किसी भी तरह की कोई आधिकाधिक पुष्टि नहीं हुई है। ये दोनों टीम खिलाड़ी पहले ही टेस्ट और टी20 क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। अब बस वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेलते हैं। कमिंस ने आगे कहा, 'वो दोनों भारत के लिए महान क्रिकेटर रहे हैं और हमेशा उन्हें बहुत समर्थन मिलता है। जब भी हम भारत से खेलते हैं, स्टेडियम में शोर गूंजने लगता है। भारत के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज मिस करना अफसोसजनक है।'

Pat Cummins नहीं खेलेंगे ये सीरीज
आपको बता दें कि पीछ में चोट के कराण पैट कमिंस (Pat Cummins) भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हैं। उनकी जगह कंगारू टीम की कमान मिचेल मार्श संभालते दिखेंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले जब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से रोहित-कोहली के वनडे वर्ल्ड़ कप 2027 के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा वनडे वर्ल्ड कप अभी ढाई साल दूर है। वर्तमान में रहना बहुत जरूरी है। जाहिर है वे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। वे वापसी कर रहे हैं। उनका अनुभव ऑस्ट्रेलिया में काफी उपयोगी साबित होगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल
भारत को पहला वनडे 19 अक्टूबर को पर्थ में खेलना है। फिर दूसरा वनडे 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेलना है। उसके बाद तीसरा और आखिरी वनडे 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार ये सभी मुकाबले सुबह 9 बजे से शुरू होंगे।
Mohammed Shami: भारतीय टीम से लगातार बाहर चल रहे है मोहम्मद शमी, अब अजीत अगरकर पर कसा तंज