एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, पैट कमिंस भारत-न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर; क्या है वजह?

Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट कप्तान पैट कमिंस न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ अपकमिंग सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया का न्यूजीलैंड दौरा 1 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। वहीं भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्टूबर से शुरू होने वाला है।

iconPublished: 02 Sep 2025, 03:57 PM
iconUpdated: 02 Sep 2025, 11:34 PM

Pat Cummins Ruled Out of White Ball Series: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को एशेज से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है। कप्तान और स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ होने वाली व्हाइट-बॉल सीरीज से बाहर हो गए हैं। हाल ही में कराए गए स्कैन में उनकी पीठ के निचले हिस्से में लम्बर बोन स्ट्रेस की समस्या पाई गई है। यह चोट न केवल उनकी फिटनेस पर सवाल खड़े करती है बल्कि एशेज की तैयारियों को भी प्रभावित कर सकती है।

पैट कमिंस (Pat Cummins) भारत के खिलाफ 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इस सीरीज में भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज मैदान में उतर सकते हैं।

Pat Cummins क्यों हुए बाहर

पैट कमिंस (Pat Cummins) ने आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेला था, जहां उनका बॉलिंग वर्कलोड सामान्य से काफी कम था। इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से आराम दिया गया था। ये ब्रेक उन्हें एशेज से पहले अपनी शारीरिक क्षमता और फिटनेस पर काम करने के लिए दिया गया था। लेकिन उम्मीद के विपरीत, वेस्टइंडीज दौरे के बाद उनकी पीठ में दर्द बना रहा और हालात गंभीर हो गई।

Pat Cummins Ruled Out of White Ball Series of India and New Zealand IND vs AUS vs NZ

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का बयान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, "पैट कमिंस को हालिया वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया था। इसके बावजूद उन्हें पीठ के निचले हिस्से में लगातार दर्द की समस्या रही। जांच में ‘लम्बर बोन स्ट्रेस’ का पता चला है, जिसके लिए लंबे समय तक इलाज और रिकवरी की जरूरत होगी।"

कब होगा भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा?

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। इस दौरे में पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

  • वनडे सीरीज का शेड्यूल
    पहला वनडे: 19 अक्टूबर
    दूसरा वनडे: 23 अक्टूबर
    तीसरा वनडे: 25 अक्टूबर
  • टी20 सीरीज का शेड्यूल
    पहला टी20: 29 अक्टूबर
    दूसरा टी20: 31 अक्टूबर
    तीसरा टी20: 2 नवंबर
    चौथा टी20: 6 नवंबर
    पांचवां टी20: 8 नवंबर

Read More Here:

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका! Mitchell Starc ने किया संन्यास का ऐलान, जानें वजह

एशिया कप 2025 से पहले इन 2 खिलाड़ियों ने बढ़ाई गौतम गंभीर की टेंशन! शुभमन गिल-शिवम दुबे का कटेगा प्लेइंग XI से पत्ता?

DPL बना WWE का रिंग! मैदान पर नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच हुई भयंकर लड़ाई, VIDEO वायरल

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News