पैट कमिंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर, दो बदलावों के साथ खेलेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम; 15 सदस्यीय स्क्वॉड का हुआ ऐलान

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक पहले, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है क्योंकि पैट कमिंस (Pat Cummins) चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसकी पुष्टि की है।

iconPublished: 31 Jan 2026, 02:04 PM
iconUpdated: 31 Jan 2026, 02:18 PM

Pat Cummins Ruled Out From T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार गेंदबाज और टेस्ट कप्तान पैट कमिंस अपनी पीठ की चोट से उबरने में नाकाम रहे हैं, जिसके चलते उन्हें अपकमिंग टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा है।

आपको बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस (Pat Cummins) के खबर की ऑफिशियली पुष्टि की। शनिवार, 31 जनवरी को बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय वाली टीम की घोषणा की। इसमें दो बड़े बदलाव हुए।

कब तक फिट होंगे Pat Cummins?

पैट कमिंस काफी समय से चोट से जूझ रहे हैं। उन्होंने जुलाई 2025 के बाद से सिर्फ एक इंटरनेशनल मैच खेला है। कमिंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने के लिए इतने बेताब थे कि वो शुरुआती ग्रुप स्टेज मैच भी छोड़ने को तैयार थे, लेकिन फिटनेस टेस्ट में फेल होने के बाद मेडिकल टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। हालांकि, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के फैंस के लिए थोड़ी राहत की बात ये है कि कमिंस के आईपीएल 2026 तक पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है।

दो बदलावों के साथ खेलेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम

पैट कमिंस (Pat Cummins) के अलावा, मैथ्यू शॉर्ट का टीम से बाहर होना भी चर्चा का विषय रहा है। शॉर्ट हाल ही में बल्ले से खराब प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे चयनकर्ताओं का उन पर से भरोसा उठ गया है। उनकी जगह मैट रेनशॉ को शामिल किया गया है, जो टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूत कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर ओपनिंग ऑप्शन के तौर पर भी काम कर सकते हैं। बेन ड्वारशुइस को भी टीम में शामिल किया गया है।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड

मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, कैमरून ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मैट कुह्नमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट रेनशॉ, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।

Read More Here:

ICC ने जारी किया टी20 वर्ल्ड कप 2026 का नया शेड्यूल, क्या हुआ बड़ा बदलाव? जानें पूरा मामला

रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?