T20 World Cup 2026: अगले साल टी20 वर्ल्ड कप 2026 शुरु होने से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के ऊपर संकट के बादल मंडराने शुरु हो गए हैं। टीम के दो धाकड़ गेंदबाज पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की चोट अभी भी बरकरार है।
T20 World Cup 2026 से पहले विश्व विजेता टीम पर मंडराया संकट, दो स्टार गेंदबाजों की चोट ने मचाई खलबली
Table of Contents
T20 World Cup 2026: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों की जोड़ी पैट कमिंस और जोश हेजलवुड फिलहाल चोटिल हैं, लेकिन आईसीसी की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए कंगारुओं के प्रोविजनल स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में अनुभवी तेज गेंदबाजों पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को शामिल किया जा सकता है। ये दोनों खिलाड़ी अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं लेकिन फिर भी इन खिलाड़ियों के स्क्वॉड में शामिल किए जाने की पूरी संभावना है। जल्द ही इस टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्क्वॉड का ऐलान हो सकता है।
T20 World Cup 2026: ऑस्ट्रेलिया टीम पर संकट
7 फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में उनकी अवेलेबिलिटी पर आखिरी फैसला उस असेस्टमेंट के रिजल्ट के बाद लिया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकमैनल ने कहा, ‘पैट की स्कैन होने वाली है, मुझे लगता है चार हफ्ते में, ताकि हमें उस समय जानकारी मिल सके कि वह (टी20) विश्व कप के लिए कहां हैं। उन्हें 15 सदस्यीय टीम में नामित किया जाएगा, और फिर हमें ये जानकारी मिलेगी कि वो कैसे हैं।’
कमिंस के बाद हेजलवुड भी चोटिल
जोश हेजलवुड पूरी एशेज सीरीज से हैमस्ट्रिंग और ऐकिलीज इंजरी के कारण बाहर रह चुके हैं। अपनी चोट से पहले, ये तेज गेंदबाज भारत के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुका है। हेजलवुड टी20 वर्ल्ड कप तक टीम में वापसी कर सकते हैं। जिससे ऑस्ट्रेलिया को बड़ा फायदा होगा। मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘जोश गेंदबाजी के लिए लौट रहे हैं। उनके समयसीमा के अनुसार सब कुछ ठीक लगता है।’

T20 World Cup 2026: एक और गेंदबाज चोटिल
ऑस्ट्रेलिया के लिए एक और चिंता का विषय मिडिल-ऑर्डर के हार्ड हिटिंग बल्लेबाज टिम डेविड हैं, जो हाल ही में हॉबार्ट हरिकेंस के लिए BBL में खेलते समय हैमस्ट्रिंग से चोटिल हो गए। इस फिनिशर को इसी साल पहले भी ऐसी ही इंजरी के कारण दो महीने के लिए बाहर होना पड़ा था, लेकिन मैकडॉनल्ड का मानना है कि 29 साल का खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के वक्त मौजूद रहेगा।