एशेज जीतने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्योंकि पीठ की चोट से जूझ रहे स्टार खिलाड़ी टी20 विश्वकप से बाहर हो सकते है।
एशेज जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया पर मंडराए संकट के बादल, 2026 टी20 वर्ल्ड कप में लग सकता है बड़ा झटका
एशेज सीरीज जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर अपनी बादशाहत का ऐलान तो कर दिया है, लेकिन इस जीत के जश्न के बीच टीम के लिए एक बड़ी चिंता भी सामने आ गई है। टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस की फिटनेस को लेकर अनिश्चितता ने ऑस्ट्रेलियाई खेमे की नींद उड़ा दी है, जिसका असर सीधे तौर पर टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों पर पड़ सकता है।
पीठ की चोट से वापसी करने वाले कमिंस ने एडिलेड टेस्ट के जरिए मैदान पर कदम तो रखा, लेकिन एशेज के बाकी दो टेस्ट से उनका बाहर होना कई सवाल खड़े कर रहा है। भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टी20 स्क्वॉड का ऐलान जल्द होना है, लेकिन उससे पहले ही कमिंस (Pat Cummins) की उपलब्धता पर संशय के बादल गहराते जा रहे हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हो सकते हैं Pat Cummins
ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट फिलहाल पैट कमिंस (Pat Cummins) को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता। जुलाई में वेस्ट इंडीज दौरे के दौरान चोटिल होने के बाद कमिंस करीब पांच महीने तक क्रिकेट से दूर रहे थे। इसी वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट नहीं खेल सके। एडिलेड में वापसी के बाद ही यह तय कर लिया गया था कि वे आगे के टेस्ट मुकाबलों में हिस्सा नहीं लेंगे।

कोच एंड्रयू मैक्डॉनल्ड ने क्या कहा
ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैक्डॉनल्ड ने साफ किया कि टीम ने सोच-समझकर यह फैसला लिया है। उनके मुताबिक, कमिंस (Pat Cummins) ने अच्छी वापसी की, लेकिन अब सीरीज जीतने के बाद उन्हें आगे जोखिम में डालने का कोई इरादा नहीं है। कोच ने माना कि उनकी वापसी अपने आप में एक जोखिम थी और लंबी अवधि को देखते हुए उन्हें आराम देना ही बेहतर विकल्प है।
कब खेला था कमिंस ने आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय
मैक्डॉनल्ड ने यह भी बताया कि 23 दिसंबर को टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड को लेकर सेलेक्टर्स से चर्चा होगी, जिसमें कमिंस की फिटनेस पर मेडिकल सलाह ली जाएगी। गौरतलब है कि पैट कमिंस (Pat Cummins) पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेले हैं। उनका आखिरी टी20I मुकाबला 24 जून 2024 को भारत के खिलाफ था।

आईपीएल 2026 भी बढ़ा रहा है चिंता
कमिंस (Pat Cummins) के लिए आने वाला समय बेहद व्यस्त रहने वाला है। टी20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद आईपीएल 2026 का आयोजन होना है, जहां वह सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते नजर आएंगे। ऐसे में लगातार टूर्नामेंट खेलने का दबाव उनकी फिटनेस पर असर डाल सकता है। खुद ऑस्ट्रेलियाई कोच ने भी माना है कि वर्ल्ड कप में कमिंस का खेलना फिलहाल एक धुंधला सवाल बना हुआ है और टीम सिर्फ उम्मीद के सहारे बैठी है।
Read more: Rashid Khan: अफगानिस्तान में 'बुलेटप्रूफ' कार से निकलते हैं राशिद खान! खुद किया चौंकाने वाला खुलासा
अंडर-19 एशिया कप में शर्मनाक हार के बाद BCCI ने बुलाई रिव्यू मीटिंग! कोच और कप्तान की लगेगी क्लास?