Pat Cummins Injury: एशेज टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।
Pat Cummins Injury: एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, पैट कमिंस की चोट फेर सकती है कंगारूओं के सपनों पर पानी!

Table of Contents
Pat Cummins Injury: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खेले जाने वाले वाली लोकप्रिय एशेज सीरीज का आगाज आगामी महीने यानी नवंबर 2025 से होने वाला है। इस टेस्ट सीरीज के लिए कंगारू टीम के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस न जाने कब से इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब ऐसा लग रहा है उनका ये इंतजार और लंबा होने वाला है।
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कैप्टन पैट कमिंस के लेटेस्ट स्कैन्स को देखकर ऐसा नहीं लग रहा है कि उनकी पीठ की चोट पूरी तरह से ठीक हो गई है। ऐसे में अगर कमिंस एशेज खेलने के लिए मैदान पर आते हैं तो उनके शरीर पर इसका गहरा असर देखने को मिल सकता है।
Pat Cummins की चोट पर अपडेट
पैट कमिंस का अभी भी रिहैब चल रहा है। ताजा स्कैन में उनकी चोट में कुछ सुधार दिखा है लेकिन वो सुधार अभी इतना नहीं हुआ है कि वो सीधे बॉलिंग करने लग जाएं। अगले महीने से एशेज की शुरुआत है और उससे पहले कमिंस की चोट पर आई अपडेट ऑस्ट्रेलिया के नजरिए से अच्छी नहीं है। सूत्रों की मानें तो इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी वापसी में अभी दिसंबर तक का समय लग सकता है। अगर इतना समय लगता है तो कमिंस सिर्फ एशेज के पहले टेस्ट से ही नहीं बल्कि सीरीज में आगे कुछ और टेस्ट भी नहीं खेल सकते हैं।
🚨 CUMMINS DOUBTFUL FOR ASHES. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 8, 2025
- Pat Cummins ruled out of the 1st Ashes Test and might miss the whole series due to his back stress problem. (The Age). pic.twitter.com/8DB5HaRiOK
Pat Cummins की जगह कौन होगा कप्तान?
ऐसे में सवाल ये उठता है कि अगर पैट कमिंस एशेज में ऑस्ट्रेलिया की ओर से नहीं खेलेंगे तो कंगारू टीम की कमान किस खिलाड़ी के पास होगी? कमिंस की अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी संभाल सकते हैं। स्मिथ कप्तानी के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की पहली पसंद होंगे क्योंकि उनके पास 40 टेस्ट में कप्तानी का अनुभव है।

Pat Cummins की जगह कौन करेगा गेंदबाजी?
कमिंस के ना होने ऑस्ट्रेलिया को गेंदबाजी में भी उनका विकल्प तलाशना होगा। सवाल रहेगा कि स्टार्क और हेजलवुड के साथ कमिंस की जगह लेगा कौन? इस बड़े सवाल का जवाब स्कॉट बोलैंड के तौर पर हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैड के बीच एशेज सीरीज का आगाज 21 नवंबर से होगा। पहला टेस्ट 21 नवंबर से 25 नवंबर के बीच पर्थ में खेला जाएगा। इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 4 जनवरी से 8 जनवरी 2026 के बीच सिडनी में खेला जाएगा।