Pat Cummins: एशेज 2025-26 जीतने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया की खुशी अधूरी रह सकती है। कप्तान पैट कमिंस ने संकेत दिए हैं है कि वे बचे हुए मुकाबले मिस कर सकते है।
ऑस्ट्रेलिया की जीत के जश्न में खलल! कप्तान पैट कमिंस अंतिम दो मुकाबलों से हो सकते हैं बाहर, खुद किया बड़ा खुलासा
ऑस्ट्रेलिया ने एशेज 2025-26 सीरीज पर महज 11 दिन के भीतर कब्जा कर लिया, लेकिन इस बड़ी जीत के जश्न के बीच एक चिंता भी सामने आ गई है। कप्तान पैट कमिंस की फिटनेस को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं और अब उनके बाकी मुकाबलों में खेलने को लेकर संशय बना हुआ है।
एडिलेड टेस्ट में इंग्लैंड को 82 रनों से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने एशेज ट्रॉफी बरकरार रखी। इस जीत में कप्तान पैट कमिंस की भूमिका बेहद अहम रही, लेकिन सीरीज जीतने के बाद उन्होंने खुद संकेत दिए हैं कि वह आने वाले मैचों से बाहर बैठ सकते हैं।
एडिलेड टेस्ट में Pat Cummins का कप्तानी जलवा
तीसरे टेस्ट में पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कप्तान के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया। पीठ की चोट से उबरने के बाद यह उनका पांच महीने से ज्यादा समय बाद पहला टेस्ट मैच था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इंग्लैंड की बल्लेबाजी को झकझोरते हुए 6 विकेट झटके। गेंदबाजी के साथ-साथ उनकी कप्तानी भी पूरे मैच में चर्चा का विषय रही।
मेलबर्न टेस्ट खेलना मुश्किल
मैच के बाद कमिंस (Pat Cummins) ने अपनी फिटनेस को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वह फिलहाल अच्छा महसूस कर रहे हैं, लेकिन बाकी सीरीज को लेकर अभी इंतजार करना होगा। कमिंस ने साफ किया कि मेलबर्न में होने वाला बॉक्सिंग डे टेस्ट उनके लिए मुश्किल हो सकता है।
उन्होंने कहा कि जब तक सीरीज का फैसला नहीं हुआ था, तब तक जोखिम लेने का फैसला किया गया, लेकिन अब हालात बदल गए हैं। अगले कुछ दिनों में यह तय किया जाएगा कि वह मैदान पर उतरेंगे या नहीं, जबकि सिडनी टेस्ट को लेकर भी चर्चा होगी।
सीरीज जीत के बाद बदली रणनीति
कमिंस (Pat Cummins) ने माना कि एशेज को ध्यान में रखते हुए टीम ने आक्रामक तैयारी की थी और उन्हें लगा कि यह जोखिम लेना सही फैसला था। अब जब सीरीज जीत ली गई है, तो खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर दोबारा सोचने का वक्त आ गया है। उन्होंने संकेत दिए कि अब टीम बिना अनावश्यक जोखिम के आगे बढ़ना चाहती है।
एलेक्स कैरी और टीम एफर्ट की जमकर तारीफ
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कमिंस (Pat Cummins) ने पूरी टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि ड्रेसिंग रूम में जबरदस्त उत्साह है और यह जीत लंबे समय से की गई मेहनत का नतीजा है। कमिंस ने गेंदबाजी आक्रमण के लगातार दबाव, शानदार फील्डिंग और विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में धैर्य और निरंतर मेहनत ही सफलता की असली कुंजी है।
Read More Here:
वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन