एशिया कप के लिए चुने जाते ही रिंकू सिंह को लगा बड़ा झटका! करना पड़ा सरेंडर, VIDEO देख फैंस हुए हैरान

Rinku Singh: एशिया कप 2025 के लिए घोषित भारतीय टीम में रिंकू सिंह का नाम भी शामिल है। इस भारतीय टीम में 15 खिलाड़ियों को जगह दी गई है।

iconPublished: 20 Aug 2025, 12:56 PM
iconUpdated: 20 Aug 2025, 11:34 PM

Parv Singh bowled Rinku Singh: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें 15 सदस्यीय खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है। टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलेगी। वहीं, शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह का नाम भी इस लिस्ट में है।

रिंकू सिंह को टीम में चुने जाने के तुरंत बाद ही यूपी टी20 लीग 2025 में बड़ा झटका लगा है। उम्मीदों के विपरीत रिंकू अपनी बल्लेबाजी से कोई कमाल नहीं दिखा सके और 20 साल के युवा स्पिनर के खिलाफ उनका संघर्ष साफ दिखाई दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पर्व सिंह की गेंद पर बोल्ड हुए रिंकू सिंह

19 अगस्त को रिंकू सिंह (Rinku Singh) की कप्तानी वाली मेरठ टीम ने यूपी टी20 लीग में लखनऊ फाल्कंस के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेला। एशिया कप टीम में चुने जाने के बाद मैदान पर यह उनका पहला मैच था, इसलिए फैंस को उनसे धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद थी। लेकिन, रिंकू का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। उन्होंने 19 गेंदों में सिर्फ 23 रन बनाए, जिसमें एक भी छक्का शामिल नहीं था। 121.05 के कम स्ट्राइक रेट से रन बनाने के बाद, वह पर्व सिंह की फिरकी में उलझ गए और क्लीन बोल्ड हो गए।

सुनील गावस्कर की प्लेइंग इलेवन से Rinku Singh बाहर

एशिया कप 2025 के लिए टीम की घोषणा के बाद, भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने एक मीडिया इंटरव्यू में अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा की। जिसमें रिंकू सिंह (Rinku Singh) को जगह नहीं मिली। उनकी प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे जबकि संजू सैमसन पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे।

Gavaskar’s India XI for Asia Cup

रिंकू सिंह के टी20 आंकड़े

2018 में, रिंकू सिंह ने आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के लिए अपना टी20 डेब्यू किया। उन्होंने अब तक भारत के लिए 33 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 42 के औसत से 546 रन बनाए हैं। रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपने टी20 करियर में अब तक 3 अर्धशतक लगाए हैं।

Read More Here:

श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 से क्यों हटाया गया? चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने दी सफाई

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट से कर दिया रिटायरमेंट का ऐलान? वायरल पोस्ट रियल है या फेक? पढ़ें पूरी रिपोर्ट; FACT CHECK

Follow Us Google News