India Tour of Australia: 19 अक्टूबर से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है। इस दौरे से पहले भारतीय टीम के नए कप्तान शुभमन गिल को बड़ी नसीहत दी गई है।
'रोहित-कोहली को मैनेज...' ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले Shubman Gill को मिली नसीहत, वनडे सीरीज से होगा 'रो-को' का कमबैक

Table of Contents
India Tour of Australia: एशिया कप 2025 के बाद से इंडियन फैंस को अब ऑस्ट्रेलिया दौरे का इंतजार है। इस दौरे से टीम इंडिया की ओर से रो-को की वापसी देखने को मिलेगी।
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को ये जिम्मेदारी सौंप दी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहली बार कप्तानी करने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने एक बड़ी सलाह दे डाली है।
Shubman Gill को किसने दी नसीहत?
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी पार्थिव पटेल ने नए वनडे कप्तान शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए ये सलाह दी कि वो वहां विराट कोहली और रोहित शर्मा को मैनेज करने पर ध्यान न दें। पार्थिव का मानना है कि रोहित-कोहली दोनों ही अपनी भूमिका और टीम के अंदर की गतिशीलता को समझने के लिए पर्याप्त परिपक्व हैं। इसलिए, गिल को उनकी चीजों को मैनेज करने की जरूरत नहीं है।

धोनी भी कोहली की कप्तानी में खेले थे: पटेल
पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में पार्थिव ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जिस तरह के खिलाड़ी है उससे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोई दिक्कत होगी। आप विराट को ही देख लीजिए, वो तब कप्तान बने थे जब धोनी खेल रहे थे। वो जानते हैं कि एक नए कप्तान को तैयार करने में एक सीनियर खिलाड़ी की क्या भूमिका होती है।"

क्या-क्या बोले पार्थिव पटेल?
उन्होंने आगे कहा, "रोहित के कप्तान बनने पर भी यही चीज थी। हां ये बात जरूर है कि विराट उनके सीनियर नहीं थे, लेकिन फिर भी एक पूर्व कप्तान थे। जाहिर है, वे उस दौर से गुजर चुके हैं और उस फैसले को समझते हैं, जो भारतीय क्रिकेट की बेहतरी के लिए है। दोनों हमेशा मैच्योर नजर आते हैं। मुझे नहीं लगता कि शुभमन को सीनियर प्लेयर्स को मैनेज करने में अपनी एनर्जी लगानी चाहिए।"

Shubman Gill वनडे के नए कप्तान
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। जिसमें लगभग 7 महीने बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी होने वाली है। रोहित और कोहली को मैदान पर देखने के लिए उनके फैंस काफी बेताब हैं। 19 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस वनडे सीरीज से पहले BCCI ने शुभमन गिल को वनडे फॉर्मेट का भी कप्तान घोषित कर दिया।