शादी से पहले पलाश मुच्छल ने बेहद रोमांटिक अंदाज में स्मृति मंधाना को किया प्रपोज, VIDEO पर आप भी हार जाएंगे दिल!

Palash Muchhal Propose Smriti Mandhana: पलाश मुच्छल ने अपनी गर्लफ्रेंड और महिला टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को बड़े ही रोमांटिक और फिल्मी अंदाज में प्रपोज किया।

iconPublished: 21 Nov 2025, 03:17 PM

Palash Muchhal Propose Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार टॉप ऑर्डर बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को उनके बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) ने बड़े ही फिल्मी और रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया। पलाश ने भारतीय बल्लेबाज को प्रपोज करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया।

खूबसूरत वीडियो देखकर आप भी दिल हार जाएंगे। वीडियो को कैप्शन देते हुए पलाश ने लिखा, "उनसे हां कहा।" फैंस इस वीडियो को खूब प्यार दे रहे हैं। वीडियो पर रॉयल चैलेंजर्स ने भी कमेंट किया। इसके अलावा हार्दिक पांड्या की पूर्व वाइफ नताशा स्टेनकोविक का कमेंट दिखाई दिया।

खास स्टेडियम में बनाया प्लान (Smriti Mandhana)

बता दें कि टीम इंडिया ने महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका को हराते हुए ट्रॉफी अपने नाम की थी। पलाश ने प्रपोजल के लिए इसी खास मैदान को चुना।

6 सालों से कर रहे डेट (Smriti Mandhana)

मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक, स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल करीब 2019 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, यानी दोनों बीते करीब 6 सालों से एक दूसरे के साथ हैं। वहीं कुछ सालों से दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं। अब दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया है।

कौन हैं पलाश मुच्छल? (Smriti Mandhana)

गौरतलब है कि पलाश मुच्छल पेशे से म्यूजिक कंपोजर और फिल्म मेकर हैं। उनके कई फेमस गाने हैं। इसके अलावा वह बड़े पर्दों पर एक्टिंग करते भी नजर आ चुके हैं। वह फिल्म 'खेलें हम जी जान से' में नजर आए थें। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और दीपिका पादुकोण थी।

बतात चलें कि पलाश की बहन पलक मुच्छल भी बॉलीवुड में जानी पहचानी सिंगर हैं। उन्होंने सलमान खान की 'किक' जैसी कई हिट फिल्मों में गाने गाए हैं।

Read more: India vs South Africa: गुवाहाटी टेस्ट से एक दिन पहले शुभमन गिल ने छोड़ा टीम इंडिया का साथ, पहुंचे मुंबई; क्या है वजह?

AUS vs ENG: पर्थ में मिचेल स्टार्क ने मचाई तबाही... 7 विकेट लेकर अंग्रेजों की लगाई वाट, 35 साल की उम्र में किया ये करिश्मा!

IND vs SA: शुभमन गिल के अलावा एक और खिलाड़ी को होना होगा टीम से बाहर! कोच गंभीर को लेने होंगे बड़े फैसले