स्मृति या पलाश... किसने की शादी पोस्टपोन? Palash Muchhal की मां ने बड़े राज पर से उठाया पर्दा

Smriti Mandhana-Palash Muchhal Wedding Postpone: स्मृति के पिता को जब हार्ट अटैक आया तो उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन शादी को पोस्टपोन करना का फैसला स्मृति का था या पलाश का अब इस राज पर से पर्दा उठ चुका है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 25 Nov 2025, 03:52 PM
iconUpdated: 25 Nov 2025, 04:02 PM

Smriti Mandhana-Palash Muchhal Wedding Postpone: इंडियन विमेंस टीम की उपकप्तान और स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना की खुशियों को अचानक से किसी की नजर लग गई। शादी के दिन यानी 23 नवंबर को पहले स्मृति के पिता को हार्ट अटैक आया और उसके बाद उनके मंगेतर और बोने वाले पति पलाश मुच्छल की भी तबियत खराब हो गई। जिसके कारण पलाश को भी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।

स्मृति (Smriti Mandhana) के पिता को जब हार्ट अटैक आया तो उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन शादी को पोस्टपोन करना का फैसला स्मृति का था या पलाश का अब इस राज पर से पर्दा उठ चुका है। हाल ही में पलाश मुच्छल की मां ने बताया कि स्मृति या पलाश में से किसने पहले शादी पोस्टपोन करने की बात कही।

पलाश मुच्छल की मां का बड़ा खुलासा

हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए पलाश मुच्छल की मां ने उनकी तबीयत पर बात की। उन्होंने बताया कि मंधाना के पिता के अस्पताल में भर्ती होने के बाद पलाश की भी रो-रोकर बुरी हालत हो गई। इसी कारण से उनकी तबीयत बिगड़ी। उन्होंने कहा, ‘पलाश को अंकल से बहुत ज्यादा अटैचमेंट है। स्मृति से ज्यादा ये दोनों क्लोज हैं।’

Smriti Mandhana Removes Wedding Posts Following Father & Fiance Palash Muchhal's Medical Emergency

Smriti Mandhana या पलाश... किसने की शादी पोस्टपोन?

उन्होंने आगे कहा, ‘जब उनकी तबीयत खराब हुई, तो स्मृति से पहले पलाश ने फैसला लिया कि उसे अभी फेरे नहीं करने, जब तक अंकल ठीक नहीं हो जाते। रोते-रोते एकदम से तबीयत खराब हो गई। चार घंटे अस्पताल में रखना पड़ा। आईवी ड्रिप चढ़ी, ECG हुआ और दूसरे टेस्ट हुए। सब नॉर्मल है लेकिन स्ट्रेस बहुत है।’

Palash Muchhal Mother reveal who postpone wedding after smriti mandhana father get heart attack
Palash Muchhal Mother reveal who postpone wedding after smriti mandhana father get heart attack

स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने के बाद उनके मंगेतर पलाश मुच्छल की भी तबीयत बिगड़ी। मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का खुलासा किया गया कि पलाश को वायरल इनफेक्शन और तेज एसिडिटी होने के चलते हॉस्पिटल ले जाया गया। फिलहाल वह अस्पताल से होटल के लिए रवाना हो गए हैं। पलाश की मां अमिता मुच्छल ने इसकी पुष्टि की है।

स्मृति मंधाना ने शादी की सभी पोस्ट की डिलीट

भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी से जुड़ी सभी पोस्ट हटा दी हैं, जिससे उनके फैंस हैरान हैं। कुछ दिन पहले ही, स्मृति ने अपनी सगाई की अंगूठी दिखाते हुए और शादी की जानकारी देने के लिए एक मजेदार इंस्टाग्राम रील पोस्ट की थी, जिसमें उनकी साथी क्रिकेटर जेमिमा रॉड्रिग्स, श्रेयंका पटेल, राधा यादव, और अरुंधती रेड्डी भी शामिल थीं। अब यह रील भी उनके प्रोफाइल से हटा दी गई है। ये माना जा रहा है कि स्मृति ने वो पोस्ट शायद आर्चिव की हैं।

Read More: Smriti Mandhana Wedding: पलाश मुच्छल ने स्मृति मंधाना को दिया धोखा? सामने आया पैरों तले जमीन खिसका देने वाला सच

Smriti Mandhana Wedding: पलाश मुच्छल की और बिगड़ी तबीयत! सांगली से मुंबई के हॉस्पिटल में किया गया शिफ्ट

अब कैसी है स्मृति मंधाना के पिता की तबीतय? सामने आया बड़ा हेल्थ अपडेट; आप भी जान लीजिए