Smriti Mandhana Wedding Date: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की टाली गई शादी की नई तारीख मंगलवार को सामने आई, जिससे ये शादी फिर से चर्चा में आ गई है।
Smriti Mandhana Wedding Date: इस दिन होगी पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी, सामने आई तारीख; आप भी जान लीजिए हकीकत
Smriti Mandhana Wedding Date: भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर एक बार फिर से अफवाहों का दौर तेज हो गया है। मंगलवार को कई ऑनलाइन रिपोर्टों में दावा किया गया कि 23 नवंबर को टली शादी की नई तारीख अब 7 दिसंबर तय की गई है।
इन दावों ने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी, लेकिन कुछ ही घंटों में परिवार ने साफ इनकार कर दिया, जिससे यह साफ हो गया कि स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) की शादी असल में 7 दिसंबर को होगी या नहीं।
7 दिसंबर की तारीख सिर्फ अफवाह?
स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के भाई श्रवण मंधाना ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि नई तारीख को लेकर फैली खबरें पूरी तरह बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा, "मुझे इन अफवाहों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल शादी केवल टली है। नई तारीख अभी तय नहीं हुई है।" उनके इस बयान से सोशल मीडिया पर फैल रही अटकलों पर विराम लग गया।

Smriti Mandhana की शादी क्यों टाल दी गई?
शादी के स्थगित होने की वजह भी बेहद संवेदनशील रही है। बताया गया था कि सांगली में तय विवाह समारोह को 23 नवंबर की सुबह उस समय रोकना पड़ा, जब स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के पिता श्रीनिवास मंधाना को अचानक गंभीर स्वास्थ्य समस्या के कारण अस्पताल ले जाना पड़ा। पारिवारिक स्थिति बिगड़ने के तुरंत बाद पलाश मुच्छल की तबीयत भी प्रभावित हुई और उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उनकी मां के अनुसार, तनाव और भावनात्मक दबाव के कारण उनकी तबीयत बिगड़ी थी और उन्हें IV सपोर्ट पर रखा गया।
VIDEO | Tuhin Mishra, manager of Indian cricketer Smriti Mandhana, confirms that her father is not well and the wedding has been indefinitely postponed.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 23, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/K5EVJwyR4h
अफेयर और सोशल मीडिया ड्रामा
शादी टालने के बाद से ही ये मामला सिर्फ स्वास्थ्य तक सीमित नहीं रहा। सोशल मीडिया पर धोखाधड़ी (Cheating) के गंभीर आरोप और कथित निजी बातचीत के स्क्रीनशॉट वायरल होने लगे। इन अफवाहों को तब और बल मिला, जब फैंस ने देखा कि स्मृति ने अपनी सगाई की पोस्ट, प्रपोजल वीडियो और पलाश से जुड़े कई टैग हटा दिए हैं।
दो कोरियोग्राफर्स नंदिका द्विवेदी और गुलनाज खान को भी इन अफवाहों में घसीटा गया, जिन्होंने सार्वजनिक रूप से इन आरोपों को झूठा बताया। दोनों परिवारों ने लगातार लोगों से अनुरोध किया है कि वे निजी मामलों पर कोई भी निष्कर्ष जल्दबाजी में न निकालें।
Read More Here:
शिखा पांडे के लिए UPW और RCB के बीच जोरदार टक्कर, किस टीम ने मारी बाजी? 2.4 करोड़ में किया साइन
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन