स्मृति मंधाना ने पलाश संग शादी के फंक्शन की तस्वीरें हटाई, फैंस में मची खलबली; पलक मुच्छल ने नोट लिखकर बताई सच्चाई

Smriti Mandhana: स्मृति मंदाना और पलाश मुच्छल की शादी, जो 23 नवंबर, 2025 को होनी थी, पोस्टपोन हो गई है। पलाश की बहन पलक मुच्छल ने पोस्टपोन होने के बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है।

iconPublished: 24 Nov 2025, 08:38 PM
iconUpdated: 24 Nov 2025, 08:41 PM

Palak Muchhal on Smriti Mandhana Wedding Postponed: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और संगीत निर्देशक पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर 2025 को तय थी। दोनों परिवारों की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं और प्री-वेडिंग फंक्शन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही थीं।

लेकिन रविवार 23 नवंबर 2025 को शादी अचानक टाल दी गई, जिससे फैंस और चाहने वालों में हलचल मच गई। इसके बाद जब स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शादी से जुड़े पोस्ट और तस्वीरें हटा दीं, तो अटकलें और भी तेज हो गईं। अब पलाश मुच्छल की बहन पलक मुच्छल ने चुप्पी तोड़ी है।

पलक मुच्छल ने तोड़ी चुप्पी

सोशल मीडिया और खबरों में चल रहे कई अफवाहों के बीच, पलाश मुच्छल की बहन और जानी-मानी गायिका पलक मुच्छल ने सामने आकर शादी टलने की वजह स्पष्ट की। पलक ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "स्मृति के पिताजी की तबीयत ठीक नहीं होने के कारण स्मृति और पलाश की शादी को फिलहाल रोक दिया गया है। हम सभी से निवेदन करते हैं कि इस संवेदनशील समय में परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें।"

Palak Muchhal breaks silence on Palash and Smriti Mandhana wedding postponed

पिता के ठीक होने तक रुका विवाह

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की मैनेजमेंट टीम से जुड़े तुहिन मिश्रा ने भी मीडिया को स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह नाश्ते के दौरान स्मृति के पिता अचानक अस्वस्थ हो गए। पहले परिवार को लगा कि स्थिति सामान्य हो जाएगी, पर जब हालत और बिगड़ती गई तो तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं। तुहिन ने बताया कि स्मृति अपने पिता से बेहद जुड़ी हुई हैं और उन्होंने साफ कर दिया है कि शादी तभी होगी जब उनके पिता पूरी तरह स्वस्थ हो जाएं।

Smriti Mandhana ने हटाई शादी के फंक्शन की तस्वीरें

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी ज्यादातर सहेलियां भी इंडियन क्रिकेट टीम से ही हैं। इंस्टाग्राम पर स्मृति लगातार अपनी फोटो पोस्ट कर रही थीं और काफी खुश भी दिख रही थीं। लेकिन जब से ये पूरा मामला खराब हुआ है, स्मृति बहुत दुखी हैं। इसी वजह से उन्होंने अपनी सभी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं।

बताया जा रहा है कि उनके पिता की तबीयत खराब होने के बाद 24 नवंबर को पलाश की हालत भी बिगड़ गई थी। अब सोशल मीडिया पर स्मृति मंधाना और पलाश से जुड़ी कोई भी तस्वीर मौजूद नहीं है।

Read More Here:

Indian Squad Released: SA के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड जारी, केएल राहुल बनें कप्तान, ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी

IND vs PAK मैच में हुआ हैंडशेक, देखें VIDEO; क्रिकेट मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मिलाए हाथ

IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल

IPL 2026 रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद मचा हड़कंप! फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज, नाम देखकर पकड़ लेंगे सिर