"मुश्किल समय है..." स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल की शादी टलने पर पहली बार पलक ने तोड़ी चुप्पी, जानें पूरा बयान

Palak Muchhal: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना और म्यूजिशियन पलाश मुच्छल की शादी पोस्टपोन हो गई है। शादी पोस्टपोन होने के बाद पलाश की बहन पलक मुच्छल ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है।

iconPublished: 04 Dec 2025, 10:57 PM
iconUpdated: 04 Dec 2025, 11:00 PM

Palak Muchhal on Smriti Mandhana Postponed Wedding: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान के साथ स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और मशहूर म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई है। 23 नवंबर को होने वाला यह हाई-प्रोफाइल विवाह आखिरी समय में दो बड़े स्वास्थ्य संबंधी संकटों के कारण टालना पड़ा।

पहले स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत बिगड़ी और अगले ही दिन पलाश को भी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इस अप्रत्याशित स्थिति ने दोनों परिवारों को गहरे तनाव में डाल दिया। अब स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टलने के बाद पलाश की बहन पलक मुच्छल (Palak Muchhal) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

क्या बोलीं Palak Muchhal?

पलक मुच्छल (Palak Muchhal) ने स्वीकार किया कि दोनों परिवार काफी मुश्किल समय से गुजर रहे हैं, लेकिन सभी लोग पॉजिटिव बने रहने की कोशिश कर रहे हैं। फिल्मफेयर से बातचीत में पलक (Palak Muchhal) ने कहा, "परिवार पिछले कुछ समय से बेहद कठिन दौर से गुजर रहा है। हम बस पॉजिटिव रहना चाहते हैं और जितना हो सके पॉजिटिव फैलाना चाहते हैं। सभी लोग मजबूत बने रहने की कोशिश कर रहे हैं।"

Palak Muchhal break silence on Smriti Mandhana and Palash Muchhal Postponed Wedding

कैसे बिगड़ी परिस्थितियां?

शादी की तैयारियां पूरी रफ्तार पर थीं और प्री-वेडिंग फंक्शन में दोनों परिवार खुशी से शामिल हुए थे। लेकिन शादी वाले दिन ही स्मृति मंधाना के पिता की अचानक तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। अगले ही दिन पलाश मुच्छल भी बीमार पड़ गए, जिन्हें संगीली के अस्पताल में भर्ती कर बाद में इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट किया गया। लगातार दो दिनों की इन चिकित्सा आपात स्थितियों ने दोनों परिवारों को शादी फिलहाल टालने का फैसला लेने पर मजबूर कर दिया।

सोशल मीडिया पर अटकलों का दौर

शादी टलने के बाद, स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी से जुड़े सभी पोस्ट डिलीट कर दिए। इससे सोशल मीडिया पर अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया। हालांकि, पलाश के अकाउंट पर अभी भी नॉर्मल तस्वीरें हैं। इससे यह अफवाह फैल गई कि पलाश ने स्मृति को धोखा दिया है।

Read More Here:

WPL 2026: यूपी वारियर्स ने की बड़ी खरीदारी, नीता अंबानी ने चली शातिर चाल! देखें सभी पांच फ्रेंचाइजियों की फुल स्क्वॉड

शिखा पांडे के लिए UPW और RCB के बीच जोरदार टक्कर, किस टीम ने मारी बाजी? 2.4 करोड़ में किया साइन

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?