PAKW vs BANW: ICC महिला विश्वकप में बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान ढेर, शोर्ना अख्तर किया कमाल

PAKW vs BANW: ICC महिला विश्वकप 2025 के मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। शोर्ना अख्तर और रूबिया के शानदार प्रदर्शन ने बांग्लादेश को आसान जीत दिलाई।

iconPublished: 02 Oct 2025, 09:43 PM
iconUpdated: 02 Oct 2025, 09:51 PM

PAKW vs BANW: आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान टीम पूरी तरह बांग्लादेश के सामने धूल चाट गई। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी। पाकिस्तान की बल्लेबाजें किसी तरह भी रन बनाने में सफल नहीं हो सकीं और 38.3 ओवर में मात्र 129 रन पर ऑल-आउट हो गईं।

इसके बाद बांग्लादेश ने केवल तीन विकेट खोते हुए 130 रन का लक्ष्य सिर्फ 31.1 ओवर में हासिल कर लिया। पाकिस्तान को लगातार दूसरे महिला विश्व कप में बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा। 2022 में भी पाकिस्तान बांग्लादेश से मैच हार चुकी थी।

PAKW vs BANW: बांग्लादेश को कोई दिक्कत नहीं हुई

रूबिया ने 77 गेंद में 8 चौकों की मदद से नाबाद 54 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उन्होंने कप्तान निगार सुल्ताना (44 गेंद में 23 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी भी की। बांग्लादेश ने लक्ष्य 113 गेंद बाकी रहते ही पूरा कर लिया।

Rubya Haider and Nigar Sultana added 62 for the third wicket, Bangladesh vs Pakistan, Women's ODI World Cup, Colombo, October 2, 2025

सलामी बल्लेबाज फरजाना हक और शरमीन अख्तर के जल्दी आउट होने के बाद रूबिया ने संयमित खेल दिखाया और क्रीज पर जमने के बाद खुलकर स्ट्रोक्स लगाए। 19वें ओवर में उन्होंने नशरा संधू की स्पिन गेंदबाजी पर तीन चौके जड़कर पाकिस्तान को पूरी तरह दबाव में ला दिया।

PAKW vs BANW: पाकिस्तान के पहले ही ओवर में दो विकेट गिरे

20 वर्षीय तेज गेंदबाज मारूफा अख्तर ने पहले ओवर में ही सलामी बल्लेबाज ओमाइमा सोहेल और सिदरा अमीन को बिना खाता खोले आउट करके पाकिस्तान को झटका दिया। पाकिस्तान का स्कोर पहले ही ओवर के बाद 2/2 हो गया।

Bangladesh bowlers rattled Pakistan in their opening game, Bangladesh vs Pakistan, Women's ODI World Cup, Colombo, October 2, 2025

बाएं हाथ की स्पिनर नाहिदा अख्तर ने 19 रन देकर दो विकेट चटकाए। उन्होंने मुनीबा अली (17) और रमीन शमीम (23) को जल्दी पवेलियन भेजकर पाकिस्तान को लगातार परेशानी में रखा।

PAKW vs BANW: पाकिस्तान का स्कोर लगातार गिरा

पावरप्ले के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 41 रन था। मारूफा अख्तर ने नई गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया, जबकि मुनीबा अली और रमीन शमीम बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहीं। विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और पाकिस्तान की टीम कोई भी पकड़ नहीं बना सकी।

READ MORE HERE: