धर्मेंद्र ने निधन पर ये क्या बोल गया पाकिस्तानी क्रिकेटर? वायरल बयान आपको भी कर देगा हैरान

धर्मेंद्र के निधन के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ का भावुक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 89 साल की उम्र में बॉलीवुड के ही-मैन ने दुनिया को अलविदा कह दिया

iconPublished: 25 Nov 2025, 02:03 PM
iconUpdated: 25 Nov 2025, 02:17 PM

Pakistani Cricketer tribute on Dharmendra: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन ने पूरे देश को झकझोर दिया है। सोमवार सुबह 89 वर्ष की उम्र में “ही-मैन ऑफ बॉलीवुड” ने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी मौत सिर्फ एक सुपरस्टार का जाना नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा के स्वर्णिम दौर का अंत है।

धर्मेंद्र (Dharmendra) वो नाम थे, जिनकी फिल्में सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और दुनिया भर में देखी जाती थीं। उनकी लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश के साथ पड़ोसी मुल्कों में भी उनके प्रशंसक आज बेहद भावुक हैं।इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी राशिद लतीफ का बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

राशिद लतीफ का वायरल बयान

धर्मेंद्र (Dharmendra)के निधन की खबर मिलते ही राशिद लतीफ ने X (पहले ट्विटर) पर लिखा, “धर्मेंद्र जी सिर्फ सुपरस्टार नहीं थे, वो एक इमोशन थे। शोले, धरम-वीर, सीता और गीता जैसी फिल्में आज भी यहां देखी जाती हैं। वो भारत-पाकिस्तान के बीच कला की सबसे खूबसूरत कड़ी थे। उनकी विरासत कभी खत्म नहीं होगी।”

Birthday Special: Dharmendra opens up on his journey in Bollywood; says, “I never thought I'd come this far” : Bollywood News - Bollywood Hungama

89 साल की उम्र में हुआ Dharmendra का निधन, अस्पताल में चल रहा था इलाज

89 वर्षीय धर्मेंद्र (Dharmendra) को कुछ दिन पहले सांस लेने में तकलीफ के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों की टीम लगातार उनका इलाज कर रही थी और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। स्थिति में सुधार होने पर उन्हें घर ले जाया गया, लेकिन सोमवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी मौत की खबर फैलते ही बॉलीवुड, खेल जगत और राजनीतिक दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई।

The Enduring Romance of the Silver Screen: Remembering Dharmendra

भारतीय क्रिकेटर्स भी हुए भावुक, सोशल मीडिया पर जताया दुख

धर्मेंद्र (Dharmendra) के निधन पर भारतीय क्रिकेटरों ने भी भावुक संदेश साझा किए। वीरेंद्र सहवाग ने लिखा,
“धर्मेंद्र जी एक युग थे। उनका स्टाइल, उनकी सादगी और उनका दिल… सब बेजोड़ था।” हरभजन सिंह ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा,“धर्मेंद्र जी की गरिमा, उनके शब्द और उनकी मुस्कान सदियों तक याद रहेगी।” शिखर धवन ने भावुक पोस्ट में लिखा, “आप सिर्फ कद में नहीं, दिल में भी बहुत बड़े थे। ओम शांति।”

एक चमकदार सफर का अंत

1935 में पंजाब के फगवाड़ा में जन्मे धर्मेंद्र ने 60 के दशक में फिल्मों में कदम रखा था। एक टैलेंट हंट जीतने के बाद उनका बॉलीवुड सफर शुरू हुआ और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक्शन, रोमांस, कॉमेडी… हर किरदार में उन्होंने कमाल किया। पद्म भूषण से सम्मानित धर्मेंद्र ने पांच दशक तक हिंदी फिल्मों में राज किया और आज भी उनकी फिल्में पीढ़ियों को जोड़ती हैं।

Read more: IND vs SA: भारतीय बल्लेबाजों पर संकट गहराया, 30 साल में पहली बार शर्मनाक रिकॉर्ड से बस कुछ कदम दूर टीम इंडिया

‘कोहली, रोहित, पुजारा और रहाणे….’ भारतीय टीम को खल रही है अनुभवी खिलाड़ियों की कमी; अनिल कुंबले का बड़ा खुलासा

Ashes 2025: गाबा टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ गम-कुछ खुशी वाले हालात, पैट कमिंस पर आया बड़ा अपडेट