Hasan Ali, BBL: मेलबर्न स्टार्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स मैच के दौरान हसन अली ने एक बार फिर से ऐसी हरकत कर डाली जिससे पाकिस्तान की फिर से जगहंसाई हो गई है।
बाबर-रिजवान और अफरीदी के बाद अब हसन अली ने कराई पाकिस्तान की जगहंसाई, मैच में ऐसी फील्डिंग की; VIDEO देख नहीं रुकेगी हंसी
Table of Contents
BBL 2025-26, Hasan Ali: बिग बैश लीग में एक बार फिर पाकिस्तानी खिलाड़ियों की चर्चा हो रही है, लेकिन इस बार वजह अच्छी नहीं है। मोहम्मद रिजवान के 'रिटायर्ड आउट' होने के एक दिन बाद, हसन अली ने खराब फील्डिंग से सुर्खियां बटोरीं।
ये घटना एक दिन पहले हुए एक और अजीब वाकये के बाद हुई। सोमवार को, मोहम्मद रिजवान को सिडनी थंडर और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच BBL मैच में 'रिटायर्ड आउट' कर दिया गया था।
Hasan Ali का दुनिया के सामने बना मजाक
ये घटना मेलबर्न स्टार्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स मैच के दौरान हुई, जिसमें स्टार्स 84 रनों का छोटा सा टारगेट चेज कर रहे थे। आठवें ओवर में उनका स्कोर 35 रन पर 2 विकेट था। तबरेज शम्सी बॉलिंग कर रहे थे और पांचवीं गेंद कवर रीजन की तरफ मारी गई हसन अली (Hasan Ali) गेंद को बाउंड्री तक पहुंचने से रोकने के लिए दौड़े।
Hasan Ali would want his time back again after conceding this boundary 😩
— Fox Cricket (@FoxCricket) January 13, 2026
📺 Watch #BBL15 on Fox Cricket's Channel 501
✍️ BLOG https://t.co/JqgtlHUkDt
🔢 MATCH CENTRE https://t.co/Jp5hWXispx pic.twitter.com/xITdEcSHIf
हसन अली का वीडियो वायरल
हालांकि, उन्होंने (Hasan Ali) गेंद को गलत अंदाजा लगाया और आखिरी पल तक पूरी कोशिश करने के बावजूद, गेंद फिसलकर रस्सी के पार चली गई। बाद में तीसरे अंपायर ने कंफर्म किया कि यह बाउंड्री थी। अब इसे पूरे ही वाकये का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, फॉक्स स्पोर्ट्स और बिग बैश लीग दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट्स ने वीडियो शेयर किया।
View this post on Instagram
क्या रहा मैच का हाल?
मंगलवार, 13 जनवरी का मैच एकतरफा रहा। टॉम करन के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत मेलबर्न स्टार्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को बुरी तरह हराया। स्ट्राइकर्स की टीम सिर्फ 83 रनों पर ऑल आउट हो गई। यह मैच 19.3 ओवर में खत्म हो गया। करन ने नई गेंद से शुरुआत में ही कहर बरपा दिया। पावरप्ले खत्म होते-होते स्ट्राइकर्स की टीम 21 रन पर 4 विकेट खो चुकी थी। जेमी ओवरटन और लियाम स्कॉट के बीच एक छोटी साझेदारी ने स्कोर को 40 के करीब पहुंचाया, लेकिन इसके बाद फिर से विकेट गिरने लगे।
वाशिंगटन सुंदर की जगह आयुष बदोनी को क्यों मिला मौका? टीम इंडिया के कोच का बड़ा खुलासा
कौन हैं आयुष सोनी? डेब्यू मुकाबले में ही होना पड़ा रिटायर्ड आउट, WPL इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा