Abhishek Sharma: पाकिस्तानी गेंदबाज ने अभिषेक शर्मा को दिया भयंकर चैलेंज, बोले- मेरे सामने 6 गेंदों से ऊपर नहीं...

Pakistani Pacer Challenge Abhishek Sharma: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने अभिषेक शर्मा को 6 गेंदों का खुला चैलेंज दिया।

iconPublished: 08 Oct 2025, 07:01 PM
iconUpdated: 08 Oct 2025, 07:03 PM

Pakistani Pacer Ihsanullah Challenge Abhishek Sharma: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल सहित कुल तीन मैच खेले गए थे। फाइनल से पहले हुए दोनों ही मुकाबलों में अभिषेक शर्मा ने मार लगा-लगाकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की दशा बिगाड़ दी थी। अब पाकिस्तानी के तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने अभिषेक को बड़ा चैलेंज देते हुए कहा कि वो उन्हें 6 गेंद भी नहीं खेलने देंगे।

बता दें कि 2025 एशिया कप में अभिषेक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 7 मैचों की 7 पारियों में 44.86 की औसत और 200 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 314 रन स्कोर किए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले थे।

इहसानुल्लाह का Abhishek Sharma को चैलेंज

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इहसानुल्लाह ने अभिषेक को खुला चैलेंज दिया। वीडियो में इहसानुल्लाह ने कहा, "अगर अभिषेक शर्मा मेरे सामने खेलता, तो वह 6 गेंदों से ज्यादा नहीं खेल पाएगा। मैं उन्हें अपने ओवर की 3 गेंदों में ही आउट कर दूंगा।"

Abhishek Sharma ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों की लगाई थी क्लास

दुबई और शाहजाह में खेले गए 2025 एशिया कप में अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई थी। अभिषेक ने पाकिस्तानी के प्रीमियम तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की जमकर कुटाई की थी। इसके अलावा उन्होंने हारिस रऊफ को आड़े हाथों लिया था।

Abhishek Sharma

इहसानुल्लाह पाकिस्तान में जगह बनाने को तरस रहे

गौरतलब है कि इहसानुल्लाह पाकिस्तान की नेशनल टीम में जगह बनाने के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने टीम के लिए आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला अप्रैल 2023 में खेला था। गौर करने वाली बात यह भी है कि पाक गेंदबाज ने 2023 में ही अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था।

अब तक इहसानुल्लाह ने पाकिस्तान के लिए 4 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले और सिर्फ 1 वनडे खेला है। टी20 इंटरनेशनल की 4 पारियों में उन्होंने 6 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा इकलौते वनडे इहसानुल्लाह ने कोई विकेट नहीं चटकाया है।

Read more: ‘मैंने अपने आप से कहा कि...’ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से नाम हटने के बाद से लेकर वापसी तक के सफर पर श्रेयस अय्यर ने तोड़ी चुप्पी, बताई पूरी कहानी

क्या BCCI प्रेसिडेंट मिथुन मन्हास और वीरेंद्र सहवाग की वाइफ आरती अहलावत के बीच हुआ अफेयर? दोनों के रिश्ते की चर्चा तेज