Vaibhav Suryavanshi: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देख सकते हैं कि होटल के बाहर कुछ पाकिस्तानी फैंस वैभव सूर्यवंशी को उकसाते दिख रहे हैं। हालांकि, इसके बाद 14 साल के 'बिहार के लाल' ने जिस तरह से इस स्थिति पर रिएक्ट किया वो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
नीच हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को होटल के बाहर चिढ़ाया; फिर 14 साल के बच्चे ने जो किया वो हुआ VIRAL
Table of Contents
Vaibhav Suryavanshi: अंडर-19 एशिया कप में भारत को हराने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट फैंस सातवें आसमान पर उड़ रहे हैं। शर्मनाक बात तो ये हैं कि अपने जश्न के चक्कर में पाकिस्तानी फैंस ये भूल गए कि वो एक 14 साल के बच्चे के साथ किस तरह की गिरी हुई हरकत कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देख सकते हैं कि होटल के बाहर कुछ पाकिस्तानी फैंस वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को उकसाते दिख रहे हैं। हालांकि, इसके बाद 14 साल के 'बिहार के लाल' ने जिस तरह से इस स्थिति पर रिएक्ट किया वो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
IND-PAK मैच में हुआ हंगामा
रविवार, 21 दिसंबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान U19 टीमों के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला गया। अहम मैच में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने आक्रामक बैटिंग तो की, लेकिन 10 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हो गए। वैभव का विकेट लेने के बाद गाली-गलौच कर रहे पाकिस्तानी तेज गेंदबाज अली रजा को 14 साल के इस क्रिकेटर ने उस वक्त मुंहतोड़ जवाब दिया जब उन्होंने कहा था कि अभी तुम मेरे जूते के बराबर भी नहीं हो।
Vaibhav Suryavanshi का जवाब हो रहा वायरल
भारत की हार के बाद टीम होटल के बाहर पाकिस्तानी फैंस पहुंचे और उन्होंने वैभव सूर्यवंशी को देखकर जबरदस्त हूटिंग की। युवा खिलाड़ी को कुछ अपशब्द भी कहे गए, लेकिन वैभव ने समझदारी से सबकुछ डील किया। पाकिस्तानी फैंस लगातार वैभव को चिढ़ा रहे थे और भारत की हार का मजाक उड़ा रहे थे, लेकिन उन्होंने वहां शांत रहना उचित समझा। वो चुपचाप सिर नीचे कर आगे चलते रहे। ऐसा लगा जैसे उनकी चुप्पी ये इशारा कर रही थी कि आज तुम्हारा दिन है, खुश हो लो और मेरा मजाक उड़ा लो, लेकिन कल जब मेरी बारी आएगी... तब मैं बल्ले से तुम्हारी बोलती बंद करूंगा।
Pakistan’s fans are acting shamelessly and they have no sense of shame whatsoever.👀
— Mention Cricket (@MentionCricket) December 22, 2025
These people are booing 14-year-old Vaibhav Suryavanshi just because Pakistan won a ‘cheap’ U19 Asia Cup. They’re acting like Pakistan won the World Cup.🤦🏻
This is why Pakistani people have no… pic.twitter.com/D1X6lgshr0
Vaibhav Suryavanshi को धमाल
अंडर-19 एशिया कप गंवाने के बाद वैभव सूर्यवंशी इस वक्त विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं। जहां आज उनके बल्ले से दोहरे शतक की पारी तो मिस हो गई पर इस दौरान उन्होंने पहले 36 गेंदों पर तूफानी शतक जड़ा। उसके बाद 84 गेंदों पर 190 ठोक डाले। 190 रनों की ताबड़तोड़ पारी के दौरान वैभव सूर्यवंशी ने 16 चौके और 15 छक्के उड़ाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 226.19 रहा।
Read More: T20 World Cup 2026 में नहीं खेलेंगे कंगारू कप्तान पैट कमिंस! ऑस्ट्रेलियाई कोच ने दिए हिंट
Year Ender 2025: इस साल टी20 में सबसे ज्यादा छक्कें लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट
Ashes 2025 Controversy: हार के बाद जश्न पड़ा भारी, इंग्लैंड खिलाड़ियों की शराब पार्टी की होगी जांच