पाकिस्तानी फैंस ने गाया भारत का राष्ट्रगान, हरमनप्रीत एंड कंपनी की जीत पर मनाया जश्न; VIDEO वायरल

Indian Women Team: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने 2025 वर्ल्ड कप का खिताब जीता, जिस पर पाकिस्तानी फैंस ने भी खुशी मनाई और भारत का राष्ट्रगान गाया।

iconPublished: 04 Nov 2025, 09:52 AM
iconUpdated: 04 Nov 2025, 10:04 AM

Indian Women Team: भारत की महिला टीम (Indian Women Team) ने रविवार (02 नवंबर) को वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस जीत के बाद पूरे भारत में खुशी की लहर देखने को मिली थी। भारत के साथ-साथ पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी भारत की जीत की खुशी मनाई गई।

पड़ोसी देश के फैंस ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जर्सी पहनकर भारत की जीत की खुशी मनाई। बात सिर्फ जीत का जश्न मनाने तक सीमित नहीं रही, बल्कि पाक फैन ने भारत का राष्ट्रगान 'जन गण मन' भी गाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सामने आया वीडियो (Indian Women Team)

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जब सुनिधि चौहान भारत का राष्ट्रगान गाती हैं, तो उस वक्त पाकिस्तानी फैंस खड़े होकर और अपने सीने पर हाथ रखकर उसे दोहराते हैं। इस दौरान उनके साथ एक छोटी बच्ची भी दिखाई देती है। बच्ची भी राष्ट्रगान के लिए खड़ी होती है। इसके बाद सभी पाक फैंस तालिया बजाते हैं।

टीम इंडिया को दी जीत की बधाई (Indian Women Team)

बता दें कि यह वीडियो पाकिस्तान में रहने वाले अरशद मोहम्मद का है। अरशद ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के लिए टीम इंडिया को बधाई। पाकिस्तान से शुभकामनाएं और प्यार भेज रहा हूं।"

भारत की जीत पर तमाम वीडियो (Indian Women Team)

गौर करने वाली बात यह है कि अरशद के इंस्टाग्राम पर भारत की जीत पर सिर्फ एक वीडियो नहीं है बल्कि उन्होंने टीम इंडिया की जीत की खुशी में तमाम वीडियो अपने सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया।

फाइनल में ऐसे भारत ने किया कमाल

नवी मुंबई की डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 298 रन बोर्ड पर लगाए थे। फिर रन चेज करते हुए अफ्रीका की टीम 45.3 ओवर में 246 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इस तरह टीम इंडिया को 52 रन से जीत मिली थी।

Read more: बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल के हाथ पर स्मृति मंधाना का खास टैटू, वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ वायरल हुई तस्वीर

Mohammed Shami: दक्षिण अफ्रीका सीरीज में होगी मोहम्मद शमी की वापसी? गेंदबाज की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट

Victory Parade अभी नहीं! वर्ल्ड कप जीत के बाद BCCI का ध्यान कहीं और, जानें क्या है बड़ी वजह