Asia Cup 2025 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, 33 साल के क्रिकेटर ने गुस्से में क्रिकेट को कहा अलविदा

Pakistan Cricket: एशिया कप 2025 से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज आसिफ अली (Asif Ali) ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है।

iconPublished: 02 Sep 2025, 02:54 PM
iconUpdated: 02 Sep 2025, 11:34 PM

Asif Ali Retires From International Cricket: एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान की टीम यूएई में टी20 ट्राई सीरीज खेल रही है, लेकिन इस ट्राई सीरीज के बाकी बचे मैचों में पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है। यह झटका टीम के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन आसिफ अली के रूप में लगा है। जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

33 वर्षीय क्रिकेटर आसिफ अली (Asif Ali) ने 1 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इसकी पुष्टि की है। हालांकि, आसिफ अली ने साफ कर दिया है कि वो दुनिया भर में घरेलू और फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट खेलते रहेंगे। उन्होंने अपना आखिरी बड़ा इंटरनेशनल मैच टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के खिलाफ एमसीजी में खेला था।

Asif Ali ने खुद किया ऐलान

अपने संन्यास की घोषणा करते हुए आसिफ अली (Asif Ali) ने लिखा, "आज, मैं इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करता हूं। पाकिस्तान की जर्सी पहनना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और क्रिकेट के मैदान पर अपने देश की सेवा करना मेरा सबसे गौरवपूर्ण अध्याय रहा है।"

Pakistani Cricketer Asif Ali Retires From International Cricket before Asia Cup 2025

आसिफ अली ने आगे कहा, "मैं बहुत आभार के साथ संन्यास ले रहा हूं और दुनिया भर में घरेलू और लीग क्रिकेट खेलकर खेल के प्रति अपने जुनून को साझा करता रहूंगा।"

करियर में रहा उतार-चढ़ाव

हालाँकि, अपनी इम्प्रेससिवे पारियों के बावजूद, आसिफ अली (Asif Ali) टीम में लगातार जगह बनाने के लिए स्ट्रगल करते रहे। मुख्य रूप से एक फिनिशर होने के कारण, उन्हें अक्सर टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जाता था। इसके अलावा, अपने 58 टी20 इंटरनेशनल करियर में, उन्होंने प्रति पारी औसतन केवल सात गेंदें खेलीं, जो दर्शाता है कि उनका अक्सर कम इस्तेमाल किया गया।

Pakistani Cricketer Asif Ali Retires From International Cricket before Asia Cup 2025

'फिनिशर' के रूप में मिली पहचान

आसिफ अली ने 2018 में अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने 21 वनडे और 58 टी20 मैच खेले और कुल 959 रन बनाए। उन्हें मुख्य रूप से एक 'फिनिशर' और पावर हिटर के रूप में जाना जाता था। वनडे में उनका स्ट्राइक रेट 121.65 और टी20 में 133.87 था।

Read More Here:

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका! Mitchell Starc ने किया संन्यास का ऐलान, जानें वजह

एशिया कप 2025 से पहले इन 2 खिलाड़ियों ने बढ़ाई गौतम गंभीर की टेंशन! शुभमन गिल-शिवम दुबे का कटेगा प्लेइंग XI से पत्ता?

DPL बना WWE का रिंग! मैदान पर नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच हुई भयंकर लड़ाई, VIDEO वायरल

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News