PCB की इंटरनेशनल बेइज्जती? ICC के T20 वर्ल्ड कप पोस्टर से पाकिस्तानी कप्तान बाहर, खड़ा हुआ विवाद

T20 World Cup 2026: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से कड़ी नाराजगी जताई है। ये नाराजगी ICC द्वारा 2026 के मेंस टी20 वर्ल्ड कप के टिकट बिक्री के लिए इस्तेमाल किए गए प्रमोशनल पोस्टर की वजह से है।

iconPublished: 13 Dec 2025, 09:14 PM
iconUpdated: 13 Dec 2025, 11:34 PM

Pakistani Captain Excluded From ICC T20 World Cup Poster: मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर जारी एक प्रमोशनल पोस्टर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के बीच नया विवाद खड़ा कर दिया है।

दरअसल, आईसीसी द्वारा टिकट बिक्री के प्रचार के लिए जारी किए गए पोस्टर में पाकिस्तान की टी20 टीम के कप्तान सलमान अली आगा को जगह नहीं दी गई, जिससे PCB ने कड़ी नाराजगी जताई है।

ICC पोस्टर में सिर्फ पांच देशों के कप्तान

हाल ही में आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए एक आधिकारिक पोस्टर जारी किया था। इस पोस्टर में 20 टीमों में से केवल 5 टीमों के कप्तानों को दिखाया गया। इनमें भारत के सूर्यकुमार यादव, दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श, इंग्लैंड के हैरी ब्रूक और श्रीलंका के दासुन शनाका शामिल हैं। पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा का नाम और तस्वीर पोस्टर से गायब होने पर PCB ने इसे गंभीर मामला बताया है।

PCB ने की पोस्टर सुधारने की मांग

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, PCB ने इस मुद्दे को सीधे आईसीसी के सामने उठाया है। बोर्ड को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में जारी होने वाले पोस्टर्स और अन्य प्रमोशनल कैंपेन में इस गलती को सुधारा जाएगा। पीसीबी का मानना है कि भले ही पाकिस्तान इस समय टी20 रैंकिंग में टॉप टीमों में शामिल न हो, लेकिन टीम का क्रिकेट इतिहास बेहद समृद्ध रहा है और पाकिस्तान आज भी दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली टीमों में से एक है।

Pakistani captain excluded from ICC T20 World Cup 2026 poster PCB raise voice

पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, "हमारे कप्तान को लगातार बड़े टूर्नामेंट्स के प्रमोशनल मटीरियल से बाहर रखा जा रहा है। यह निराशाजनक है और ICC को इस पर ध्यान देना चाहिए।"

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम फरवरी से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में कुल चार मैच खेलेगी, जो अलग-अलग शहरों में होंगे। पहला मुकाबला 7 फरवरी को मुंबई में अमेरिका के खिलाफ होगा। दूसरा मैच 12 फरवरी को दिल्ली में नामीबिया से खेला जाएगा। 15 फरवरी को कोलंबो में भारत-पाकिस्तान का बहुप्रतीक्षित मैच होगा। ग्रुप का आखिरी मैच 18 फरवरी को अहमदाबाद में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेला जाएगा।

Read More Here:

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

WPL 2026: यूपी वारियर्स ने की बड़ी खरीदारी, नीता अंबानी ने चली शातिर चाल! देखें सभी पांच फ्रेंचाइजियों की फुल स्क्वॉड

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?