बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान! नमन धीर का विकेट लेने के बाद साद मसूद ने की नीच हरकत, VIDEO देख खौल उठेगा खून

Saad Masood: पाकिस्तान ए के खिलाड़ी ने इस मैच में इंडिया ए के नमन धीर से बदतमीजी भी की, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 17 Nov 2025, 03:41 PM
iconUpdated: 17 Nov 2025, 04:00 PM

IND A vs PAK A: मेंस राइजिंग एशिया कप में रविवार, 16 नवंबर को पाकिस्तान ए टीम ने इंडिया ए को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पाकिस्तान टीम के बॉलर साद मसूद (Saad Masood) ने एक नीच हरकत की जिसे देखकर ये कहना कहीं से गलत नहीं होगा कि पाकिस्तान अपनी गिरी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।

पाकिस्तान ए के खिलाड़ी साद (Saad Masood) मसूद ने इस मैच में इंडिया ए के नमन धीर से बदतमीजी भी की, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Saad Masood की ओछी हरकत

दरअसल, इंडिया ए की पारी का 9वां ओवर पाकिस्तान ए की तरफ से साद मसूद डालने आए। उनके ओवर की चौथी गेंद पर नमन धीर आउट हो गए। नमन के आउट होने के बाद साद ने सारी हदें पार कर डाली। उन्होंने नमन को देखकर गुस्से में बाहर जाने का इशारा किया। इस पूरे मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर भारतीय का खून खौल जा रहा है।

वैभव सूर्यवंशी की पारी हुई फेल

कतर में चल रहे इस टूर्नामेंट के दूसरे मैच में इंडिया ए ने पहले बैटिंग की और वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर तूफानी बल्लेबाजी की। पिछले मैच में तूफानी शतकीय पारी खेलने वाले 14 साल के स्टार ओपनर ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को भी निशाने पर लिया और सिर्फ 28 गेंदों में 45 रन ठोक दिए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। वैभव ने नमन धीर (35) साथ मिलकर 49 रन की बेहतरीन साझेदारी की मगर इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा अन्य बल्लेबाज नाकाम रहे।

Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi

टीम इंडिया ने 91 रन के स्कोर पर वैभव का विकेट गंवाया और यहां से पतझड़ लग गया। सिर्फ 13 रन के अंदर अगले 3 विकेट भी गिर गए। आखिरकार पूरी टीम 19 ओवर में सिर्फ 136 रन पर ढेर हो गई। पाकिस्तानी टीम के लिए शाहिद अजीज ने 3 और माज सदाकत ने 2 विकेट लिए।

Maaz Sadaqat
Maaz Sadaqat

माज सदाकत ने खेली तूफानी पारी

बॉलिंग के बाद माज सदाकत ने अपने बल्ले से कमाल दिखाया और पाकिस्तान को तूफानी शुरुआत दिलाई। इस दौरान उन्हें 2 बार जीवनदान भी मिला, जब एक बार वैभव सूर्यवंशी ने कैच छोड़ा और फिर दूसरी बार नए कैच नियम के कारण वो आउट होने से बच गए। 31 गेंदों पर अर्धशतक लगाने वाले सदाकत ने आखिर तक क्रीज नहीं छोड़ी और 47 गेंदों में 79 रन की नाबाद पारी खेलकर इंडिया ए को सिर्फ 13.2 ओवर में हरा दिया।

Read More: IND A vs Pakistan Shaheens: सूर्या की राह पर चले जितेश शर्मा, टॉस के बाद पाकिस्तान कप्तान से हाथ नहीं मिलाया

वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी पर पाक ने फेरा पानी, पाकिस्तान शाहीन्स ने इंडिया ए को 8 विकेट से हराया

Vaibhav Suryavanshi: 5 चौके 3 छक्के...'बिहार के लाल' वैभव सूर्यवंशी ने पाकिस्तान को जमकर कूटा, VIDEO