हिम्मत तो देखो... औकात से बाहर सपने देख रहा 5 मैच खेलने वाला पाकिस्तानी गेंदबाज, कहा- अभिषेक शर्मा को 3 गेंद में कर दूंगा आउट

Pakistani Bowler: युवा पाकिस्तानी तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह (Ihsanullah) ने भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को चुनौती दी है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

iconPublished: 12 Oct 2025, 10:03 AM
iconUpdated: 12 Oct 2025, 10:51 AM

Ihsanullah Challenge Abhishek Sharma: पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह अपने बयानों के चलते एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे और टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को खुली चुनौती दी है। इहसानुल्लाह का दावा है कि एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा उनके सामने एक ओवर भी नहीं खेल पाएंगे।

अभिषेक शर्मा एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में टॉप पर थे। उन्होंने सात मैचों में 44.85 की औसत से 314 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं।

इहसानुल्लाह का बयान

पाकिस्तानी गेंदबाज इहसानुल्लाह ने अभिषेक शर्मा को आउट करने के लिए अपनी पूरी रणनीति भी बताई। उन्होंने कहा, "अभिषेक शर्मा मेरे सामने 6 बॉल से ज्यादा नहीं टिक पाएंगे। मैं उसे तीन बॉल में आउट कर दूंगा।"`

अपनी तेज रफ्तार पर भरोसा जताते हुए इहसानुल्लाह ने जोड़ा, "मेरी 140 किमी/घंटा की रफ्तार उसे 160 की तरह महसूस होगी। वह मेरी गेंदों को जज नहीं कर पाएगा। चूंकि अभिषेक लेफ्ट-हैंडर हैं, इसलिए मैं इनस्विंगर गेंदों से उन्हें परेशान करूंगा, जिसके खिलाफ वह पहले भी संघर्ष कर चुके हैं। मेरा टारगेट हमेशा लेफ्ट-हैंड बल्लेबाजों का दायाँ कंधा होता है, और मेरी बाउंसर वहां बहुत असरदार होती है।"

कौन है Ihsanullah?

इहसानुल्लाह ने पीएसएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का ख़िताब जीता था। मुल्तान सुल्तांस के लिए क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ उनका 5/12 का प्रदर्शन खास था। 6 फुट 5 इंच के इस गेंदबाज की रफ्तार अक्सर 144 किमी/घंटा से ऊपर रहती है, जो 154.5 किमी/घंटा तक पहुँच चुकी है।

हालांकि, पाकिस्तान के लिए इहसानुल्लाह का करियर छोटा रहा है। उन्होंने सिर्फ 4 टी20 इंटरनेशनल और एक वनडे सहित पाकिस्तान के लिए कुल 5 मैच खेले हैं। ये पहली बार नहीं है जब उन्होंने इस तरह का बयान दिया हो; इससे पहले वह भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक का सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड तोड़ने का भी दावा कर चुके हैं।

अभिषेक शर्मा के आंकड़े

अभिषेक शर्मा ने अब तक भारत के लिए 24 टी-20 मैच खेले हैं। इन 24 मैचों में उन्होंने 36.91 की औसत से 849 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने भारत के लिए टी-20 मैचों में छह विकेट भी लिए हैं।

Read More Here:

Yashasvi Jaiswal Runout: शुभमन गिल नहीं अंपायर की गलती की वजह से टूटा यशस्वी जायसवाल का सपना? जानें पूरा मामला

कॉलर पकड़ा...बल्ला उठाने तक पहुंची नौबत, क्यों मैदान के बीच पृथ्वी शॉ और मुशीर खान में हुई लड़ाई?

Dhruv Jurel Century: अहमदाबाद में ध्रुव जुरेल ने जड़ा इंटरनेशनल करियर का पहला शतक, कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट, VIDEO

मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल