IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में न सिर्फ बैट और बॉल की लड़ाई देखने को मिली, बल्कि खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग भी हुई। पाकिस्तानी बॉलर ने वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) और आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) के साथ बहस की।
LIVE मैच में भारत और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बीच भंयकर लड़ाई! वैभव-आयुष से हुई भिड़ंत; गाली-गलौज का VIDEO वायरल
Pakistani Bowler Clashed With Vaibhav Suryavanshi and Ayush: भारत और पाकिस्तान के बीच 2025 अंडर-19 एशिया कप का फाइनल मैच सिर्फ रोमांचक क्रिकेट तक ही सीमित नहीं था, बल्कि इसमें मैदान पर तनाव और गरमागरम बहस भी देखने को मिली। भारत की पारी के शुरुआती ओवरों में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) और आयुष म्हात्रे के बीच पाकिस्तानी गेंदबाज के साथ गरमागरम बहस हुई, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल 21 दिसंबर को दुबई के आईसीसी अकादमी ग्राउंड में खेला गया। इस मैच में भारत पाकिस्तान से हार गया और पाकिस्तान ने खिताब जीत लिया।
आयुष म्हात्रे से भिड़ा पाकिस्तानी गेंदबाज
पाकिस्तान द्वारा दिए गए 348 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। शुरुआती झटकों के साथ ही मैच का माहौल गरम हो गया। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज अली रजा ने पहले भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे को आउट किया। विकेट लेने के बाद अली रजा का जश्न काफी आक्रामक रहा। उन्होंने कुछ शब्द कहे, जो आयुष को पसंद नहीं आए। इसके बाद आयुष ने भी पलटकर जवाब दिया और दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे की ओर बढ़ते दिखे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Heated exchange between players during the U19 Asia Cup final#PAKvIND | #AsiaCup | #PakistanCricket
— Usman (@jamilmusman_) December 21, 2025
pic.twitter.com/T25vqkrySK
Vaibhav Suryavanshi से भी भिड़ा पाकिस्तानी गेंदबाज
विवाद यहीं नहीं रुका। अगले ही ओवर में अली रजा ने तूफानी बल्लेबाजी कर रहे वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। आउट करने के बाद अली ने एक बार फिर बदजुबानी की। लेकिन यहां वैभव ने लड़ने के बजाय एक अलग अंदाज अपनाया। उन्होंने बिना कुछ बोले अपने जूते की तरफ इशारा किया और पवेलियन की तरफ निकल गए। फैंस वैभव (Vaibhav Suryavanshi) के इस तंज भरे अंदाज को पाकिस्तानी गेंदबाज के लिए करारा जवाब मान रहे हैं।
Vaibhav Suryavanshi just following his seniors 💀#INDvsPAK
— Sarcasm (@sarcastic_us) December 21, 2025
pic.twitter.com/Y7BqLmhc6D
अंडर-19 एशिया कप 2025 फाइनल हाइलाइट्स
अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान का दबदबा साफ नजर आया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने मजबूत शुरुआत की और 43 ओवर में 302/3 का स्कोर खड़ा कर लिया। हालांकि आखिरी ओवरों में विकेट तेजी से गिरे और स्कोर 47 ओवर में 327/8 हो गया। फिर भी आखिरी विकेट के लिए बनी 20 रन की साझेदारी ने पाकिस्तान को 50 ओवर में 347/8 के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम पूरी तरह दबाव में दिखी। शुरुआती दो ओवर में 32 रन बने, लेकिन कप्तान आयुष म्हात्रे के आउट होते ही लय टूट गई। पावरप्ले तक भारत 68/5 हो चुका था। इसके बाद निचला क्रम भी टिक नहीं सका। दीपेश देवेंद्रन की कोशिश नाकाम रही और पाकिस्तान ने 191 रन से ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
Read More Here:
वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन