IND vs PAK Womens World Cup 2025: पाकिस्तानी बल्लेबाज सिदरा अमीन पर भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान घटिया हरकत के लिए आईसीसी ने तगड़ा एक्शन लिया।
IND vs PAK: भारत के खिलाफ गलत हरकत के लिए पाकिस्तानी बल्लेबाज को मिली सजा, ICC ने लिया तगड़ा एक्शन

IND vs PAK Womens World Cup 2025: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 (Womens World Cup 2025) में बीते रविवार (05 अक्टूबर) को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। कोलंबो में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की। वहीं इस मुकाबले में पाकिस्तान की टॉप ऑर्डर बल्लेबाज सिदरा अमीन (Sidra Amin) को घटिया हरकत के लिए दोषी पाया गया।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सिदार पर जुर्माना लगाया है। पाक बल्लेबाज को आचार संहिता के आर्टिकल 2.2 के तहत दोषी पाया गया है, जिसमें कोई खिलाड़ी मैच के दौरान क्रिकेट उपकरणों या कपड़ों, या फिर ग्राउंड की प्रॉपर्टी को नुकसान नहीं पहुंचा सकता है।
सिदरा अमीन की गलती (IND vs PAK)
बता दें कि दूसरी पारी में 40वें ओवर में सिदरा आउट हुईं और इसके बाद उन्होंने अपना बल्ला जमीन पर पटक दिया। इस हरकत के लिए उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया। यह पिछले 24 महीनों में सिदरा का पहला था। लेवल-1 के अपराध के लिए दोषी होने पर खिलाड़ी की मैच फीस का 50 फीसद जुर्माना या फिर 1 वा 2 डिमेरिट पॉइंट दिए जा सकते हैं।

अंपायरों ने पाया दोषी, सिदरा ने भी मानी गलती (IND vs PAK)
ऑन फील्ड और तीसरे व चौथे अंपायर ने पाकिस्तानी बल्लेबाज को दोषी पाया। इसके अलावा सिदरा ने भी अपनी गलती स्कीकार कर ली, जिसके चलते किसी भी तरह की कोई कार्रवाई की जरूरत नहीं पड़ी।
सिदरा अमीन ने खेली बड़ी पारी (IND vs PAK)
मुकाबले में रन चेज करते हुए पाकिस्तान की सिदरा अमीन ने भारत के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए 106 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 81 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि उनकी पारी पाकिस्तान को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सकी।
Pakistan batter found guilty of breaching the ICC Code of Conduct. #CWC25https://t.co/Zy0mJeUVlA
— ICC (@ICC) October 6, 2025
भारत ने लगातार जीता दूसरा मैच
गौरतलब है कि मौजूदा विश्व कप में यह पाकिस्तान की लगातार दूसरी जीत रही। इससे पहले टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जीत हासिल की थी। अब टीम इंडिया को अपना तीसरा लीग मैच 09 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है।
'वो इतने बड़े नहीं...' मोहसिन नकवी के ड्रामा पर भज्जी का अटैक, एशिया कप ट्रॉफी पर दिया दो टूक बयान