दम है तो छक्का मारकर दिखा... बुमराह के इस '391 गेंद' वाला रिकॉर्ड देख भारतीय फैंस ने पाकिस्तान को दी खुली चुनौती

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के सामने पाकिस्तान के बल्लेबाजों की हालत खराब हो जाती है। बुमराह का पाकिस्तान के खिलाफ एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे देखकर इंडियन फैंस ने पाकिस्तान को ओपन चैलेंज दे डाला है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 08 Sep 2025, 06:05 PM
iconUpdated: 08 Sep 2025, 11:34 PM

Jasprit Bumrah: एशिया कप 2025 का आगाज तो 9 सितंबर से होने वाला है पर इस टूर्नामेंट का रोमांच उस वक्त सबसे हाई होगा जब भारत का मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को खेला जाएगा। पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव की यंग ब्रिग्रेड अपना दम दिखाने को तैयार है।

बात करें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Bumrah) की तो उनके सामने पाकिस्तान के बल्लेबाजों की हालत खराब हो जाती है। जसप्रीत बुमराह का पाकिस्तान के खिलाफ एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे देखकर इंडियन फैंस ने पाकिस्तान को ओपन चैलेंज दे डाला है।

क्या है बुमराह का 391 गेंद वाला रिकॉर्ड

पाकिस्तान के किसी भी बल्लेबाज ने भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Bumrah) के खिलाफ T20 इंटरनेशनल में अब तक एक भी छक्का नहीं लगाया है। टी20 इंटरनेशनल में जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 391 गेंदें डाली है। मगर छक्का एक भी गेंद पर नहीं खाया है। इसका मतलब जब-जब बुमराह सामने आए हैं पाकिस्तान की टीम छक्के लगाने को तरसती दिखी है। बुमराह ने पाक बल्लेबाजों को पूरी तरह से बेचारा बनाकर छोड़ा है।

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

पाकिस्तान को इंडिया का ओपन चैलेंज

इस बार का एशिया कप T20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है, जिसमें 14 सितंबर को दुबई में दोनों टीमें टकराएंगी। ये टक्कर पाकिस्तान के खिलाड़ियों के लिए सिर्फ एक मुकाबला नहीं बल्कि बुमराह के खिलाफ छक्का लगाने की खुली चुनौती भी होगी। अब देखना ये है कि बुमराह बिना छक्के के 391 गेंदों में कुछ और गेंदें जोड़ते हैं या फिर पाकिस्तान का कोई खिलाड़ी बुमराह के उस चैलेंज से पार पाने में सफल रहता है।

Jasprit Bumrah का एशिया कप में रिकॉर्ड

बात करें बुमराह के एशिया कप रिकॉर्ड की तो जिस एशिया कप में टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह (Bumrah) खेलते हैं भारत एशिया कप में उन मुकाबलों में कभी हारा नहीं है। बुमराह ने एशिया कप में अब तक 12 मुकाबले खेले हैं और इन सभी 12 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है साथ ही साथ उन्होंने हर मुकाबले में विकेट भी चटकाया है।

Read More: Joe Root: जो रूट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, इस तरह शतक के मामले में आगे निकले इंग्लिश बल्लेबाज

Asia Cup में किसने लगाए सबसे ज्यादा शतक?

क्रिस गेल ने चुनी IPL की ऑल टाइम 11, पांच बार जीतने वाले कप्तान को रखा बाहर

Follow Us Google News