नहीं हो रहा पाकिस्तानी खिलाड़ियों में सुधार, महिला विश्वकप के कमेंट्री के दौरान दिया विवादित बयान; ICC उठा सकती है बड़ा कदम

ICC महिला विश्वकप 2025 में पाकिस्तान की पूर्व कप्तान सना मीर ने कॉमेंट्री के दौरान दिया विवादित राजनीतिक बयान, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, ICC कर सकती है कार्रवाई।

iconPublished: 02 Oct 2025, 11:51 PM
iconUpdated: 03 Oct 2025, 12:05 AM

Controversial statement during ICC Women's World Cup:एशिया कप 2025 खत्म होने के बाद भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों की खिसियाहट कम नहीं हुई है। ICC महिला वनडे विश्वकप 2025 के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमों के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया मैच मैदान पर ही नहीं बल्कि बाहर भी विवादों में रहा। इस बार विवाद का केंद्र बनीं पाकिस्तान महिला टीम की पूर्व कप्तान सना मीर, जिन्होंने कॉमेंट्री के दौरान ऐसा बयान दिया कि आईसीसीअब उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।

सना मीर ने आजाद कश्मीर बोलकर खड़ा किया बवाल

पाकिस्तान की पारी के दौरान जब नतालिया परवेज बैटिंग करने आईं, तब सना मीर ने कहा कि “नतालिया आजाद कश्मीर से आती हैं और उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए लाहौर आना पड़ता है।” इस बयान के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर इसकी क्लिप वायरल हो गई और आईसीसी से कार्रवाई की मांग जोर पकड़ने लगी। अब संभावना है कि सना मीर को टूर्नामेंट के दौरान कमेंट्री की जिम्मेदारी से हटाया जा सकता है।

ICC के नियमानुसार राजनीतिक बयानबाजी नहीं कर सकते

ICC के नियम स्पष्ट हैं कि किसी भी खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ या मुकाबले से जुड़े अधिकारी को राजनीतिक बयानबाजी करने की अनुमति नहीं है। सना मीर का बयान सीधे तौर पर इस नियम का उल्लंघन करता दिख रहा है, जिससे उनकी कार्रवाई लगभग तय मानी जा रही है।

Rubya Haider and Nigar Sultana added 62 for the third wicket, Bangladesh vs Pakistan, Women's ODI World Cup, Colombo, October 2, 2025

बांग्लादेश ने 7 विकेट से जीता मुकाबला

खेल की बात करें तो पाकिस्तान महिला टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार और सना मीर के विवादित बयान ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों में सुधार और पेशेवर रवैये की कमी क्यों लगातार देखी जा रही है। आईसीसी की तरफ से इस मामले में क्या कदम उठाए जाएंगे, यह आने वाले दिनों में स्पष्ट होगा।

READ MORE HERE: