Asia Cup 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कहा गया कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वो अगला मैच बॉयकॉट कर सकते हैं।
भारत ने किया बेइज्जत तो बौखलाया पाकिस्तान, अब ICC को दिखा रहा गीदड़-भभकी; अगला मैच 'बॉयकॉट' करने की दी धमकी?

Asia Cup 2025 Pak Demand: भारत से हार और बेइज्जती मिलने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ नजर आ रहा है। 15 सितंबर, रविवार को खेले गए मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से शिकस्त दी और मैच के बाद विरोधी टीम से हाथ नहीं मिलाया। अब पाकिस्तान क्रिकेट की तरफ से अगला मैच 'बॉयकॉट' करने की बात सामने आई है।
टूर्नामेंट में पाकिस्तान को अगला और आखिरी लीग स्टेज मैच 17 सितंबर, बुधवार को यूएई के खिलाफ खेलना है। क्रिकबज पर छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कहा गया कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो वह यूएई के खिलाफ होने वाले मुकाबला खेलने से इनकार कर सकते हैं।
मैच से पहले ही हो गई थी कॉन्ट्रोवर्सी की शुरुआत (Asia Cup 2025)
बता दें कि मुकाबले से पहले ही कॉन्ट्रोवर्सी की शुरुआत हो गई थी। टॉस के वक्त भी दोनों कप्तानों में हाथ नहीं मिलाया था। फिर मैच खत्म होने के बाद भारतीय टीम की तरफ से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया गया था। बताया गया था कि पाक टीम हाथ मिलाने के लिए भारतीय ड्रेसिंग रूम की तरफ भी आई, लेकिन दरवाज ही नहीं खोला गया।

पाकिस्तान ने लिया एक्शन (Asia Cup 2025)
हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने विरोध जातेते हुए पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में हिस्सा नहीं लिया था। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी की तरफ से भारतीय खिलाड़ियों और आईसीसी मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।

पाकिस्तान की धमकी भरी डिमांड (Asia Cup 2025)
पाकिस्तान की तरफ से कहा गया कि जब तक मैच रेफरी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती और उसकी शिकायतों का समाधान नहीं किया जाता, तब तक वह यूएई के खिलाफ अपने तीसरे ग्रुप मैच में खेलने से इनकार कर सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या पाकिस्तान अपने अगले मैच को बॉयकॉट करता है या नहीं।
Asia Cup 2025: विराट कोहली से भिड़ने वाला खिलाड़ी एशिया कप से अचानक हुआ बाहर, क्या है पूरा मामला?