ये पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड है या कोई मजाक... टेस्ट कैप्टन शान मसूद को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, पूरी दुनिया में हो रही थू-थू

Shan Masood: पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद को बोर्ड ने एक नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

iconPublished: 25 Oct 2025, 11:41 AM
iconUpdated: 25 Oct 2025, 11:44 AM

Shan Masood In Administrative Role: पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ा ही चौंकाने वाली चीज देखने को मिली। टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद (Shan Masood) को बोर्ड में प्रशासनिक भूमिका में बैठा दिया गया। इससे एक सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि क्या मसूद आगे चलकर टेस्ट कप्तान छोड़ देंगे या फिर उन्हें हटा दिया जाएगा? हालांकि इस बारे में कुछ साफ नहीं किया गया।

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मौजूदा टेस्ट कप्तान शान मसूद को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और खिलाड़ी मामलों के लिए अपना सलाहकार नियुक्त किया है। मसूद का यह रोल जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट निदेशक के रूप में भी बदल सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि मसूद कैसे दोनों रोल को एक साथ निभाते हैं।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट निदेशक की तलाश में पाकिस्तान (Shan Masood)

मौजूदा वक्त में पाकिस्तान बोर्ड अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट निदेशक की तलाश में है। ईएसपीएनक्रिकइंफो की मानें तो मसूद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट डायरेक्टर की पोजीशन को भर सकते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान होने के साथ-साथ मसूद यह जिम्मेदारी दी जाती है या नहीं।

Shan Masood

पिछले डायरेक्टर हुए निलंबित (Shan Masood)

इससे पहले पाकिस्तान बोर्ड के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट डायरेक्टर उस्मान वाहला को निलंबित कर दिया गया, जिन्हें मई 2023 में रोल के लिए नियुक्त किया गया था। उस्मान वाहला को इस साल के सितंबर में निलंबित किया गया। हालांकि मसूद की तरफ से अपनी नई पोजीशन को लेकर किसी भी तरह का कोई कमेंट नहीं किया गया।

Shan Masood

पाकिस्तान ने घरेलू सरजमीं पर अफ्रीका के खिलाफ खेली सीरीज (Shan Masood)

पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी, जो 1-1 से बराबरी पर रही थी। लाहौर में खेले गए पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने 93 रन से जीत अपने खाते में डाली थी। फिर रावलपिंडी में खेले गए दूसरे वनडे में शान मसूद की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

Read more: IND vs AUS 3rd ODI: नितीश रेड्डी और अर्शदीप सिंह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे से क्यों हुए बाहर? टीम इंडिया के लिए है टेंशन की बात!

IND vs AUS 3rd ODI: 'टॉस हो गया या RCB की ट्रॉफी...', लगातार 18वीं हार पर बना टीम इंडिया का मजाक; रिएक्शन वायरल

IND vs AUS 3rd ODI: तीसरे वनडे में बदली टीम इंडिया की प्लेइंग XI, नीतीश रेड्डी और अर्शदीप सिंह को कप्तान शुभमन गिल ने किया बाहर; किसकी हुई एंट्री?