Shan Masood: पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद को बोर्ड ने एक नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।
ये पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड है या कोई मजाक... टेस्ट कैप्टन शान मसूद को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, पूरी दुनिया में हो रही थू-थू
Shan Masood In Administrative Role: पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ा ही चौंकाने वाली चीज देखने को मिली। टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद (Shan Masood) को बोर्ड में प्रशासनिक भूमिका में बैठा दिया गया। इससे एक सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि क्या मसूद आगे चलकर टेस्ट कप्तान छोड़ देंगे या फिर उन्हें हटा दिया जाएगा? हालांकि इस बारे में कुछ साफ नहीं किया गया।
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मौजूदा टेस्ट कप्तान शान मसूद को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और खिलाड़ी मामलों के लिए अपना सलाहकार नियुक्त किया है। मसूद का यह रोल जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट निदेशक के रूप में भी बदल सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि मसूद कैसे दोनों रोल को एक साथ निभाते हैं।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट निदेशक की तलाश में पाकिस्तान (Shan Masood)
मौजूदा वक्त में पाकिस्तान बोर्ड अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट निदेशक की तलाश में है। ईएसपीएनक्रिकइंफो की मानें तो मसूद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट डायरेक्टर की पोजीशन को भर सकते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान होने के साथ-साथ मसूद यह जिम्मेदारी दी जाती है या नहीं।

पिछले डायरेक्टर हुए निलंबित (Shan Masood)
इससे पहले पाकिस्तान बोर्ड के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट डायरेक्टर उस्मान वाहला को निलंबित कर दिया गया, जिन्हें मई 2023 में रोल के लिए नियुक्त किया गया था। उस्मान वाहला को इस साल के सितंबर में निलंबित किया गया। हालांकि मसूद की तरफ से अपनी नई पोजीशन को लेकर किसी भी तरह का कोई कमेंट नहीं किया गया।

पाकिस्तान ने घरेलू सरजमीं पर अफ्रीका के खिलाफ खेली सीरीज (Shan Masood)
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी, जो 1-1 से बराबरी पर रही थी। लाहौर में खेले गए पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने 93 रन से जीत अपने खाते में डाली थी। फिर रावलपिंडी में खेले गए दूसरे वनडे में शान मसूद की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।