क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा झटका तब लगा जब यह सामने आया कि पाकिस्तान टीम 2025 में होने वाले प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा नहीं बनेगी।
इस बड़े टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी में पाकिस्तान टीम नहीं लेगी हिस्सा, क्या है बड़ी वजह?

साल 2025 के एक बड़े टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी से पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Team) ने दूरी बना ली है, जिससे क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है। राजनीतिक तनाव और खेल कूटनीति के बीच लिया गया यह निर्णय एक गहरी रणनीति की ओर इशारा करता है।
आपको बताते चलें कि पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया। तब कुछ समय के लिए दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति भी आ गई थी। हालांकि, बाद में समझौता हुआ और सीमा पर शांति कायम हुई। लेकिन, पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) यदि ओपनिंग सेरेमनी में शामिल नहीं होती है तो यही माना जाएगा कि यह देश अभी भी पुराने विचारों के साथ आगे बढ़ रहा है।
Pakistan Team का चौंकाने वाला कदम
क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा झटका तब लगा जब यह सामने आया कि पाकिस्तान टीम 2025 में होने वाले एक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट महिला टी20 वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा नहीं बनेगी। यह फैसला अचानक से आया और इससे प्रशंसकों के बीच कई तरह के सवाल उठने लगे। क्या यह सिर्फ खेल से जुड़ा है या इसके पीछे कोई और वजह छिपी हुई है?

भारत-पाक रिश्तों का असर
इस कदम की सबसे बड़ी वजह भारत और पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के बीच लंबे समय से चले आ रहे राजनीतिक तनाव को माना जा रहा है। पिछले एक दशक से दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है और अक्सर न्यूट्रल वेन्यू का सहारा लिया जाता है।
हाल ही में लागू किए गए "फ्यूज़न फॉर्मूला" के तहत दोनों देशों की टीमें न तो एक-दूसरे के देश में खेलेंगी और न ही किसी समारोह का हिस्सा बनेंगी जो सीधे तौर पर विरोधी देश से जुड़ा हो। यही कारण है कि पाकिस्तान ने टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी से दूरी बनाने का फैसला किया है।
पाकिस्तान महिला टीम ने किया भारत में होने वाली ओपनिंग सेरेमनी का बहिष्कार
अब यह राज सामने आ चुका है कि यह फैसला दरअसल पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम से जुड़ा हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पुष्टि की है कि फातिमा सना की अगुआई में पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) 30 सितंबर 2025 को गुवाहाटी (भारत) में होने वाली आईसीसी महिला विश्व कप 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा नहीं लेगी। हालांकि टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी। यह कदम पूरी तरह से भारत-पाकिस्तान के बीच संवेदनशील रिश्तों और "फ्यूज़न फॉर्मूला" के तहत उठाया गया है।