पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि उनकी टीम (Pakistan Team) एशिया कप 2025 की ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा नहीं होगी। दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कई सालों से राजनीतिक तनाव बना हुआ है....
इस बड़े टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी में पाकिस्तान टीम नहीं लेगी हिस्सा, क्या है बड़ी वजह?

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत से पहले ही एक बड़ा विवाद सामने आ गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव के कारण पाकिस्तान की टीम (Pakistan Team) इस ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा नहीं लेगी। इस खबर ने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है।
आपको बताते चलें कि पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया। तब कुछ समय के लिए दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति भी आ गई थी। हालाँकि, बाद में समझौता हुआ और सीमा पर शांति कायम हुई। लेकिन, पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) यदि एशिया कप 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में शामिल नहीं होती है तो यही माना जाएगा कि यह देश अभी भी पुराने विचारों के साथ आगे बढ़ रहा है।

Pakistan Team ने क्यों किया ओपनिंग सेरेमनी का बहिष्कार?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि उनकी टीम (Pakistan Team) एशिया कप 2025 की ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा नहीं होगी। दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कई सालों से राजनीतिक तनाव बना हुआ है, जिसकी वजह से दोनों देशों की टीमें एक-दूसरे की सरज़मीं पर सीरीज़ नहीं खेलतीं।
𝐀 𝐧𝐞𝐰 𝐜𝐡𝐚𝐩𝐭𝐞𝐫 𝐛𝐞𝐠𝐢𝐧𝐬 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐌𝐞𝐧 𝐢𝐧 𝐆𝐫𝐞𝐞𝐧 🇵🇰
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) August 17, 2025
A fresh-looking squad gears up for the #ACCMensAsiaCup2025 - with all eyes on Salman Ali Agha, who takes the reins as skipper in his first major tournament 👊#ACC pic.twitter.com/UGvL8aFOis
हाल ही में बीसीसीआई और पीसीबी के बीच "फ्यूज़न फॉर्मूला" लागू हुआ है, जिसके तहत आने वाले तीन सालों तक दोनों टीमें न तो एक-दूसरे के देश में कोई सीरीज़ खेलेंगी और न ही ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होंगी जिनका सीधा संबंध विरोधी देश से हो। यही वजह है कि पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) ने ओपनिंग सेरेमनी से दूरी बनाने का फैसला किया है।
Asia Cup 2025 और उसका महत्व
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन 9 सितंबर से 28 सितंबर तक यूएई में किया जाएगा। इस बार आठ टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी। खास बात यह है कि यह टूर्नामेंट 2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज़ से बेहद अहम माना जा रहा है।
Three more sleeps before the action unfolds 💥
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 6, 2025
Just 3️⃣ more days before Asia’s fiercest cricketers take field at the #DPWorldAsiaCup2025 🤯😍#ACC pic.twitter.com/qmodboSvcl
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का हाई-वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर 2025 को खेला जाएगा, जिसे लेकर पहले से ही दर्शकों में गजब का उत्साह है। हालांकि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) की ओपनिंग सेरेमनी में गैरमौजूदगी चर्चा का विषय बनी हुई है।
न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे मुकाबले
मूल रूप से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की मेज़बानी भारत को मिली थी, लेकिन पाकिस्तान के विरोध के बाद इस टूर्नामेंट को यूएई शिफ्ट कर दिया गया। अब सभी मुकाबले दुबई और अबू धाबी में होंगे।
हालांकि यह तय माना जा रहा है कि अगर ओपनिंग सेरेमनी में भारत का सीधा प्रतीकात्मक जुड़ाव हुआ, तो पाकिस्तान टीम दूरी बनाए रखेगी। यही नीति पाकिस्तान ने आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के दौरान भी अपनाई थी, जब उनकी महिला टीम ने गुवाहाटी में होने वाली ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया था।