गुवाहाटी में होने वाले वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी से पाकिस्तान महिला टीम ने बनाई दूरी, भारत न आने की ये है असली वजह

Women’s World Cup 2025: आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 से पहले पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने बड़ा फैसला लिया है। टीम ने 30 सितंबर को भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है।

iconPublished: 06 Sep 2025, 08:52 AM
iconUpdated: 06 Sep 2025, 09:06 AM

Pakistan Team Skip World Cup Opening Ceremony: आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर से भारत में होने जा रही है। इस बार टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी गुवाहाटी में आयोजित होगी, जहां सभी टीमें ट्रॉफी के साथ भव्य समारोह में शामिल होंगी। हालांकि, पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम इस सेरेमनी में नजर नहीं आएगी।

जियो सुपर की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना और उनकी पूरी टीम ने भारत न आने का फैसला किया है। यहां तक कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का कोई भी प्रतिनिधि वर्ल्ड कप 2025 (World Cup 2025) ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा नहीं होगा। यह फैसला दोनों देशों के बीच हुए एक अहम समझौते का नतीजा है।

तीन साल तक नहीं जाएंगे एक-दूसरे के देश

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच हाल ही में हुई बातचीत में तय हुआ कि आने वाले तीन साल तक दोनों देश किसी भी टूर्नामेंट के लिए एक-दूसरे के देश की यात्रा नहीं करेंगे। इसी कारण पाकिस्तान महिला टीम भारत आने से बची। यही नहीं, वर्ल्ड कप 2025 (World Cup 2025) में पाकिस्तान के सभी मैच श्रीलंका के कोलंबो स्थित आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे। यदि टीम सेमीफाइनल या फाइनल तक भी पहुंचती है, तो वे मुकाबले भी कोलंबो में ही आयोजित होंगे।

Pakistan Team skip Women's World Cup 2025 opening ceremony guwahati reason BCCI and PCB decision

World Cup 2025 में पाकिस्तान का शेड्यूल

  • 2 अक्टूबर: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश
  • 5 अक्टूबर: भारत बनाम पाकिस्तान
  • 8 अक्टूबर: पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • 15 अक्टूबर: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड
  • 18 अक्टूबर: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड
  • 21 अक्टूबर: पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका
  • 24 अक्टूबर: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका
  • 29 अक्टूबर: पहला सेमीफाइनल
  • 30 अक्टूबर: दूसरा सेमीफाइनल
  • 2 नवंबर: फाइनल

पाकिस्तान स्क्वॉड

फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली (उपकप्तान), अलीया रियाज, डायना बेग, ऐमन फातिमा, नाशरा संधू, नतालिया परवेज, ओमैमा सोहेल, रमीम शमीम, सदफ शमास, सादिया इकबाल, शवाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), सय्यदा अरूब शाह।

रिजर्व खिलाड़ी: गुल फरोजा, नजीहा अलवी, तुबा हसन, उम्म-ए-हानी, वहीदा अख्तर।

Read More Here:

मिशन एशिया कप के लिए टीम इंडिया तैयार! दुबई लैंड हुई सूर्यकुमार यादव की पलटन, इस दिन से शुरू करेंगे प्रैक्टिस; VIDEO

एशिया कप 2025 के लिए UAE ने किया 17 सदस्‍यीय टीम का एलान, 31 वर्षय पाकिस्तानी करेगा टीम की अगुवाई

एशिया कप 2025 से पहले इन 2 खिलाड़ियों ने बढ़ाई गौतम गंभीर की टेंशन! शुभमन गिल-शिवम दुबे का कटेगा प्लेइंग XI से पत्ता?

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News