Asia Cup Final में भारत से बुरी तरह पीटने के बाद पाकिस्तान में हुई रिजवान-बाबर की रीएंट्री, तीन नए चेहरों को भी मिला मौका

Pakistan Team: एक ओर अक्टूबर में जहां भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 अक्टूबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 30 Sep 2025, 03:00 PM
iconUpdated: 30 Sep 2025, 03:08 PM

Pakistan Team: एशिया कप 2025 में भारत के हाथों 5 विकेट से करारी शिकस्त झेलने के बाद पाकिस्तान के स्क्वॉड का एलान हो चुका है। जिसमें एक बार फिर से बाबर आजम और मोहम्मग रिजवान की वापसी देखने को मिली है।

एक ओर अक्टूबर में जहां भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 अक्टूबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। इसी टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है।

Pakistan Team: बाबर-रिजवान की वापसी

पाकिस्तान ने इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है, जिसकी कमान शान मसूद के हाथ में है। टीम में सबसे बड़ी बात ये है कि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान टीम में लौट आए हैं। वही हारिस रऊफ और सैम अयूब को पाक सेलेक्टर्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चुनी टीम में जगह नहीं दी है।

Pakistan Team
Pakistan Team

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम 3 नए खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, जिनमें आसिफ अफरीदी, फैजल अकरम और रोहैल नजीर के नाम हैं। इन तीनों खिलाड़ियों का इस सीरीज में डेब्यू होता दिख सकता है।

Pakistan Team: टेस्ट के बाद वनडे सीरीज भी

पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद व्हाइट बॉल सीरीज भी खेलनी है, जिसके लिए भी टीम का ऐलान जल्दी ही किया जाएगा। पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम पर 12 से 16 अक्टूबर के बीच होगा। जबकि उसके बाद दूसरा टेस्ट मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में 20 से 24 अक्टूबर तक खेला जाएगा।

Image

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाक टेस्ट टीम

शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्लाह शफीक, अबरार अहमद, आसिफ अफरीदी, बाबर आजम, फैसल अकरम, हसन अली, इमाम-उल-हक, कामरान गुलम, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद रिजवान, नौमान अली, रोहैल नजीर, साजिद खान, सलमान आगा, साउद शकील, शाहीन अफरीदी

Read More: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में गौतम गंभीर ने क्या भेजा था तिलक वर्मा को मैसेज? कप्तान सूर्या ने कर दिया खुलासा

Women's World Cup 2025: विमेंस वर्ल्ड कप का शानदार आगाज, कब और कहां देख सकेंगे भारत-श्रीलंका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?

IND vs WI: एशिया कप के बाद अगले मिशन को तैयार कोच गौतम गंभीर, अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेंगे टेस्ट सीरीज