Pakistan Team: एक ओर अक्टूबर में जहां भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 अक्टूबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है।
Asia Cup Final में भारत से बुरी तरह पीटने के बाद पाकिस्तान में हुई रिजवान-बाबर की रीएंट्री, तीन नए चेहरों को भी मिला मौका

Table of Contents
Pakistan Team: एशिया कप 2025 में भारत के हाथों 5 विकेट से करारी शिकस्त झेलने के बाद पाकिस्तान के स्क्वॉड का एलान हो चुका है। जिसमें एक बार फिर से बाबर आजम और मोहम्मग रिजवान की वापसी देखने को मिली है।
एक ओर अक्टूबर में जहां भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 अक्टूबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। इसी टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है।
Pakistan Team: बाबर-रिजवान की वापसी
पाकिस्तान ने इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है, जिसकी कमान शान मसूद के हाथ में है। टीम में सबसे बड़ी बात ये है कि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान टीम में लौट आए हैं। वही हारिस रऊफ और सैम अयूब को पाक सेलेक्टर्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चुनी टीम में जगह नहीं दी है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम 3 नए खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, जिनमें आसिफ अफरीदी, फैजल अकरम और रोहैल नजीर के नाम हैं। इन तीनों खिलाड़ियों का इस सीरीज में डेब्यू होता दिख सकता है।
Pakistan name three uncapped players including 38-year-old Asif Afridi for the home Test series against South Africa 📝
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 30, 2025
Shaheen Shah Afridi gets a recall; no room for Naseem Shah
Read more: https://t.co/qnSN4zU2Hm pic.twitter.com/PdvG3Rf2d6
Pakistan Team: टेस्ट के बाद वनडे सीरीज भी
पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद व्हाइट बॉल सीरीज भी खेलनी है, जिसके लिए भी टीम का ऐलान जल्दी ही किया जाएगा। पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम पर 12 से 16 अक्टूबर के बीच होगा। जबकि उसके बाद दूसरा टेस्ट मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में 20 से 24 अक्टूबर तक खेला जाएगा।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाक टेस्ट टीम
शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्लाह शफीक, अबरार अहमद, आसिफ अफरीदी, बाबर आजम, फैसल अकरम, हसन अली, इमाम-उल-हक, कामरान गुलम, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद रिजवान, नौमान अली, रोहैल नजीर, साजिद खान, सलमान आगा, साउद शकील, शाहीन अफरीदी