VIDEO: आपस में भिड़े पाकिस्तानी ओपनर, रन आउट के बाद गुस्से में फेंका बल्ला; लाइव मैच में की गाली-गलौज!

ऑस्ट्रेलिया में चल रही टॉप एंड टी20 सीरीज के दौरान पाकिस्तान शाहीन के सलामी बल्लेबाज बीच मैदान में आपस में भिड़ गए और गाली-गलौज करते हुए नजर आए।

iconPublished: 14 Aug 2025, 10:36 PM
iconUpdated: 14 Aug 2025, 11:34 PM

Pakistan Shaheen Openers Run Out: पाकिस्तान क्रिकेट में आए दिन अजीबोगरीब वाकये देखने को मिलते हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 से गंवाने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया में टॉप एंड टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान शाहीन टीम के दो खिलाड़ियों के बीच मैदान पर गरमा-गरमी देखने को मिली।

गुरुवार शाम पाकिस्तान (Pakistan) शाहीन और बांग्लादेश ‘ए’ के बीच हुए मुकाबले में ओपनिंग बल्लेबाज मोहम्मद नफे और यासिर खान आपस में भिड़ गए। मैच के दौरान दोनों के बीच गलतफहमी इतनी बढ़ गई कि यासिर खान ने गुस्से में अपना बल्ला पिच पर फेंक दिया और पवेलियन लौटते वक्त अपशब्द भी कहे।

मैदान में आपस में भिड़े दोनों बल्लेबाज

पाकिस्तान (Pakistan) शाहीन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और ओपनरों ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। मोहम्मद नफे ने 31 गेंदों में 61 रन (8 चौके, 2 छक्के) जबकि यासिर खान ने 40 गेंदों में 62 रन (7 चौके, 2 छक्के) बनाए। दोनों ने मिलकर 11.1 ओवर में 118 रनों की साझेदारी की।

Hero Image

विवाद 12वें ओवर की पहली गेंद पर हुआ, जब नफे बड़ा शॉट खेलने में चूक गए लेकिन नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े यासिर रन के लिए दौड़ पड़े। दोनों बल्लेबाज एक ही छोर पर पहुंच गए और यासिर रन आउट हो गए। इसी पर वे भड़क गए और अपना गुस्सा पिच पर उतार दिया।

Pakistan शाहीन का धमाकेदार स्कोर

ओपनरों के बाद अब्दुल समद ने 27 गेंदों में नाबाद 56 रन (5 छक्के) जड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, जबकि कप्तान मुहम्मद इरफान खान ने 12 गेंदों में 25 रन बनाए। पाकिस्तान शाहीन ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 227 रन बनाए।

VS 27CricketonXMaybethetwoPakistaniopenerswilltalkthroughtheirmixupniceandcalmlyOrmaybeYasirandNafayhaveadifferentwayofcommunicatingTopEndT20Liveon7plushttpstco40kLUR2PBAX 0 01

स्पिनरों का जलवा, 79 रनों से जीत

लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ‘ए’ ने तेज शुरुआत की और 7 ओवर में 1 विकेट पर 92 रन बना लिए। लेकिन इसके बाद शाहीन के गेंदबाजों ने पलटवार किया। बाएं हाथ के स्पिनर माज सदाकत ने जिशान आलम (33) को आउट कर गति रोकी। फैसल अकरम (3/19) और साद मसूद (3/30) ने मध्यक्रम को ध्वस्त किया, जबकि मोहम्मद वसीम जूनियर ने 2 विकेट झटके। बांग्लादेश ‘ए’ की पूरी टीम 16.5 ओवर में 148 रन पर सिमट गई और पाकिस्तान (Pakistan) शाहीन ने मुकाबला 79 रनों से जीत लिया।

Read more: AUS vs SA: अफ्रीका के खिलाफ तीसरे T20I से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, 3 खिलाड़ी हुए बाहर; जानिए वजह

होने वाली सास अंजलि तेंदुलकर की तरह अर्जुन की मंगेतर सानिया चंडोक भी हैं डॉक्टर? गले में आला डाले तस्वीर वायरल

Follow Us Google News