Asia Cup: एशिया कप से पाकिस्तान ने वापस लिया नाम, रिपोर्ट में जानें पूरा माजरा

एशिया कप में एक वक्त ऐसा भी आया जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपना नाम वापस ले लिया था। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

iconPublished: 20 Aug 2025, 11:54 PM
iconUpdated: 21 Aug 2025, 12:02 AM

एशिया कप 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से यूनाइटेड अरब अमीरात में खेला जाएगा, जबकि फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण यह टूर्नामेंट लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना स्क्वाड घोषित कर दिया है, वहीं पाकिस्तान ने भी कुछ दिन पहले अपनी टीम का ऐलान किया था। हालांकि, हैरानी की बात यह है कि पाकिस्तान ने इससे पहले एक बार एशिया कप से अपना नाम वापस ले लिया था।

पाकिस्तान ने Asia Cup से लिया था नाम वापस

एशिया कप (Asia Cup) में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले हमेशा खास माने जाते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक बार पाकिस्तान ने भी इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। एशिया कप का चौथा संस्करण 1990-91 में भारत की मेज़बानी में आयोजित होना था, लेकिन भारत से तनावपूर्ण रिश्तों की वजह से पाकिस्तान ने इसमें खेलने से इनकार कर दिया था।

Every time Pakistan lost to India in 1990s, people thought match was fixed: Nazar - India Today

भारत ने भी किया था Asia Cup का बहिष्कार

सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि भारत ने भी एक बार एशिया कप (Asia Cup) में हिस्सा लेने से इनकार किया था। यह घटना 1986 में हुई थी, जब टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण श्रीलंका में खेला जाना था। उस समय श्रीलंका में चल रहे गृह युद्ध और तनावपूर्ण हालात के चलते भारत ने श्रीलंका जाने से इनकार कर दिया था। नतीजतन उस टूर्नामेंट में सिर्फ पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने भाग लिया था।

No photo description available.

टी20 फॉर्मेट में होगा एशिया कप 2025

एशिया कप 2025 की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं। इस बार टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जाएगा। टी20 विश्वकप 2026 को ध्यान में रखते हुए एशिया कप का यह संस्करण टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इस बार कुल 8 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। इन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें प्रत्येक ग्रुप में 4-4 टीमें होंगी। लीग स्टेज के बाद सुपर-4 मुकाबले खेले जाएंगे और उसके बाद फाइनल मुकाबले के जरिए चैंपियन का फैसला होगा।

Read more: ICC Rankings: हनुमान जी का भक्त बना दुनिया का नंबर वन गेंदबाज, रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग

NAVDEEP SAINI EXCLUSIVE INTERVIEW: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के बारे में क्या बोले नवदीप सिंह सैनी? किंग कोहली का भी किया जिक्र

Follow Us Google News