पाकिस्तान की जीत का जश्न मना रहे थे शहबाज शरीफ, आकाश चोपड़ा ने हकीकत बताकर सरेआम इज्जत की उड़ाई धज्जियां

पाकिस्तान की जीत पर शहबाज़ शरीफ के जश्न मनाने वाले ट्वीट को लेकर बवाल मच गया, जब आकाश चोपड़ा ने सचाई बताकर सोशल मीडिया पर तंज कसा है।

iconPublished: 31 Jan 2026, 05:12 PM
iconUpdated: 31 Jan 2026, 05:26 PM

Pakistan PM cristicised after PAK vs AUS: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर में खेले गए पहले टी20 मैच में मेजबान टीम की जीत के बाद जश्न का माहौल बन गया। सीरीज के आगाज़ में पाकिस्तान ने 22 रन की जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त तो ले ली, लेकिन यह खुशी मैदान से ज्यादा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई। वजह बनी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की प्रतिक्रिया, जिसने इस जीत को “इलेक्ट्रिफाइंग परफॉर्मेंस” करार दिया।

प्रधानमंत्री के इस बयान ने क्रिकेट फैंस और जानकारों के बीच बहस छेड़ दी। कई लोगों को लगा कि यह प्रतिक्रिया जरूरत से ज्यादा उत्साह भरी है, खासकर तब जब ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरी ताकत के साथ इस सीरीज में नहीं उतरी है। इसी मुद्दे पर भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर Aakash Chopra ने तीखा तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर हकीकत सामने रख दी।

PAK vs AUS: जीत पर पीएम के ट्वीट से बढ़ा विवाद

मैच (PAK vs AUS) के बाद प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने एक्स पर टीम को बधाई देते हुए इस जीत को देश के लिए गर्व का पल बताया। उन्होंने पीसीबी चेयरमैन और बोर्ड की भी तारीफ की। हालांकि, कई लोगों को यह प्रतिक्रिया जरूरत से ज्यादा लगी, क्योंकि यह सिर्फ एक द्विपक्षीय टी20 सीरीज का मुकाबला था और वह भी ऑस्ट्रेलिया की कमजोर मानी जा रही टीम के खिलाफ।

PAK vs AUS: आकाश चोपड़ा का करारा तंज

शहबाज़ शरीफ के ट्वीट पर आकाश चोपड़ा ने पलटवार करते हुए लिखा कि यह ऑस्ट्रेलिया की ‘बी टीम’ के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 मैच है, जिसमें कई बड़े खिलाड़ी शामिल नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 170 रन के मैच में 20 रन की जीत को “इलेक्ट्रिफाइंग” कहना कुछ ज्यादा ही हो जाता है। इसके बाद सोशल मीडिया पर पीएम की प्रतिक्रिया को लेकर आलोचनाओं की बाढ़ आ गई।

Salman Agha and Travis Head at the toss, Pakistan vs Australia, 1st T20I, Lahore, January 29, 2026

PAK vs AUS: कैसा रहा मुकाबले का हाल

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 168/8 का स्कोर खड़ा किया। ओपनर साइम अयूब ने 22 गेंदों में 40 रन की तेज़ पारी खेली, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे। कप्तान सलमान आगा ने 27 गेंदों में 39 रन जोड़कर पारी को संभाला। गेंदबाजी में भी अयूब ने 3 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट झटके और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 146/8 तक ही पहुंच सकी थी।

Read More: T20 WC 2026 से पहले इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर ने हैट्रिक लेकर मचाया तहलका, ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी

पैट कमिंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर, दो बदलावों के साथ खेलेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम; 15 सदस्यीय स्क्वॉड का हुआ ऐलान

तिरुवनंतपुरम में सूर्यकुमार यादव बना सकते हैं ये दो रिकॉर्ड, बस एक छक्का लगते ही इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा नाम