भारत से हार और हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी के बाद बौखलाया पाकिस्तान, यूएई के खिलाफ मैच से पहले कैंसिल की प्रेस कॉन्फ्रेंस; क्या है पूरा मामला?

Handshake Controversy: 14 सितंबर को भारत के खिलाफ शर्मनाक हार और हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी के बाद से पाकिस्तान टीम का दिमाग हिल सा गया है। पाकिस्तान को यूएई के खिलाफ 17 सितंबर को मुकाबला खेलना था जिसके पहले पाक टीम ने फिर से एक नापाक हरकत कर दी है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 16 Sep 2025, 06:38 PM
iconUpdated: 16 Sep 2025, 06:59 PM

Handshake Controversy: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ होने वाले मैच से पहले अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसिल कर दी है। जिससे आईसीसी और एसीसी (एशियन क्रिकेट काउंसिल) के बीच तनाव की अटकलें तेज हो गई हैं।

आपको बता दें कि 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मुकाबले में भारत की जीत के बाद से कैप्टन सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हैंडशेक नहीं किया। इसी बात को लेकर पाकिस्तान की टीम बुरी तरह से बौखला गई है।

Handshake Controversy: पाकिस्तान की नई नौटंकी

पहले तो पाकिस्तान ने पाकिस्तानी बोर्ड ने ICC से मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी। इसके साथ ही मांग न माने जाने पर PCB ने कथित तौर पर बॉयकॉट की धमकी भी दी थी। अब पाकिस्तान ने एक और नया चोचला अपनाया है और वो ये कि यूएई के खिलाफ मुकाबले से पहले यानी 17 सितंबर को पाकिस्तान और यूएई के बीच जो मैच खेला जाना था उससे पहले दोनों टीमों में से कोई खिलाड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस करता लेकिन अब पाकिस्तान ने ऐसा करने से मना कर दिया है।

Pakistan pre-match press conference ahead of the UAE match has been cancelled after Handshake Controversy
Pakistan pre-match press conference ahead of the UAE match has been cancelled after Handshake Controversy

पाकिस्तान और यूएई के लिए 'करो या मरो' का हाल

आपको बता दें कि पाकिस्तान की एशिया कप बॉयकॉट वाली धमकी को नजरअंदाज करते हुए ICC ने पीसीबी की मांग को ठुकरा दिया और रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने से भी इनकार कर दिया। 17 सितंबर को पाकिस्तान और यूएई के बीच खेला जाने वाला मैच दोनों टीमों के लिए 'करो या मरो' वाला होगा। जो भी टीम ये मैच जीतेगी वो सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर जाएगी र जो हारेगी वो बाहर हो जाएगी। टीम इंडिया ने सुपर-4 के लिए पहले ही क्वालिफाई कर लिया है।

क्या है Handshake Controversy?

दुबई में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के मैच में टॉस के दौरान और मुकाबला खत्म होने के बाद दोनों टीम के कप्तान और खिलाड़ियों ने आपस में हाथ नहीं मिलाए। इस पर पाकिस्तानी टीम ने पहले तो मैच रेफरी पायक्रॉफ्ट से टीम इंडिया की शिकायत की।

Handshake Controversy
Handshake Controversy

फिर अगले दिन पाकिस्तानी बोर्ड ने पायक्रॉफ्ट की ही शिकायत सीधे ICC से कर दी। पाकिस्तान का आरोप था कि पायक्रॉफ्ट ने टॉस से पहले दोनों कप्तानों से हाथ न मिलाने (Handshake Controversy) को कहा था, जो ICC के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत खेल भावना का उल्लंघन था।

Read More: हैंडशेक विवाद के बाद शाहिद अफरीदी ने राहुल गांधी की तारीफ में पढ़ी कसीदें, भारत सरकार के लिए कह डाली ये बात

Mahieka Sharma: कौन है माहिका शर्मा? एशिया कप 2025 के बीच जुड़ रहा हार्दिक पांड्या से रिश्ता, जैस्मीन से ब्रेकअप!

Asia Cup 2025: जय शाह के 'खौफ' से थर्राया पाकिस्तान? एक गलती और PCB तहस-नहस; जानें पूरा माजरा

Follow Us Google News